एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग
की समस्त सूचनाएं एक साथ

"BSN" प्राइमरी का मास्टर । Primary Ka Master. Blogger द्वारा संचालित.

Search Your City

मैनपुरी : आचार संहिता में फंसी शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया, जिले के 469 उच्च प्राथमिक विद्यालयों में व्यायाम शिक्षक की नियुक्ति प्रक्रिया आचार संहिता के भेंट चढ़ गई

0 comments

मैनपुरी : आचार संहिता में फंसी शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया, जिले के 469 उच्च प्राथमिक विद्यालयों में व्यायाम शिक्षक की नियुक्ति प्रक्रिया आचार संहिता के भेंट चढ़ गई

जागरण संवाददाता, मैनपुरी : जिले के 469 उच्च प्राथमिक विद्यालयों में व्यायाम शिक्षक की नियुक्ति प्रक्रिया आचार संहिता के भेंट चढ़ गई है। नई सरकार में ही इन व्यायाम शिक्षकों की नियुक्ति होने का रास्ता साफ हो सकेगा।

उच्च प्राथमिक विद्यालयों में खेलकूद को बढ़ावा देने के लिए और बच्चों के शारीरिक विकास के लिए शासन ने संविदा पर 75 सौ रुपये मानदेय पर व्यायाम शिक्षक रखने को स्वीकृति दी थी। इस नियुक्ति प्रक्रिया के लिए ऑनलाइन आवेदन मांगे गए थे। 30 नवंबर इसके लिए अंतिम तिथि निर्धारित की गई थी। बाद में बढ़ाकर 15 दिसंबर तक आवेदन लिए गए थे। लेकिन अंतिम तिथि बीतने के बाद शासन ने इस नियुक्ति प्रक्रिया को आगे बढ़ाने के लिए कोई निर्देश जारी नहीं किए। जिसकी वजह से कार्रवाई जहां की तहां ठप बनी रही।

इसी बीच 4 जनवरी को विधानसभा चुनाव की घोषणा हो गई और आचार संहिता लागू होने से फिलहाल यह प्रक्रिया पूरी तरह टल गई है। चुनाव के बाद अगली सरकार के गठन के बाद ही इस प्रक्रिया के शुरू होने की उम्मीद जताई जा रही है।

'संविदा पर व्यायाम शिक्षक रखने के लिए ऑनलाइन आवेदन अभ्यर्थियों ने किए हैं। आवेदन होने के बाद शासन स्तर से आगे की कार्रवाई के लिए कोई निर्देश नहीं मिले थे। भविष्य में शासन से निर्देश आने के बाद ही कार्रवाई होगी।'
- अशोक यादव, जिला कोऑर्डिनेटर प्रशिक्षण

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

महत्वपूर्ण सूचना...


बेसिक शिक्षा परिषद के शासनादेश, सूचनाएँ, आदेश निर्देश तथा सभी समाचार एक साथ एक जगह...
सादर नमस्कार साथियों, सभी पाठकगण ध्यान दें इस ब्लॉग साईट पर मौजूद समस्त सामग्री Google Search, सोशल नेटवर्किंग साइट्स (व्हा्ट्सऐप, टेलीग्राम एवं फेसबुक) से भी लिया गया है। किसी भी खबर की पुष्टि के लिए आप स्वयं अपने मत का उपयोग करते हुए खबर की पुष्टि करें, उसकी पुरी जिम्मेदारी आपकी होगी। इस ब्लाग पर सम्बन्धित सामग्री की किसी भी ख़बर एवं जानकारी के तथ्य में किसी भी तरह की गड़बड़ी एवं समस्या पाए जाने पर ब्लाग एडमिन /लेखक कहीं से भी दोषी अथवा जिम्मेदार नहीं होंगे, सादर धन्यवाद।