लखनऊ : मिड-डे-मील में अनियमितता की शिकायत पर जांच के आदेश
लखनऊ। निज संवाददाताजवाहर लाल नेहरु इंटर कॉलेज, बहरौली में वितरित होने वाले मिड-डे-मील में अनियमितता बरतने जाने सम्बन्धी शिकायत पर एडी बेसिक महेन्द्र सिंह राणा ने जांच के आदेश जारी किए हैं। कॉलेज प्रशासन पर आरोप है कि बच्चों को घटिया और कम खाना परोसा जाता है। शिक्षा निदेशक को भेजी गई शिकायत में कहा गया है कि मिड-डे-मील में दिए जाने वाले खाने की गुणवत्ता खराब होती है। खाना बनाने में घटिया स्तर का खाद्य तेल और सब्जियों का प्रयोग किया जाता है। भोजन की मात्रा भी कम बच्चों को दी जाती है। प्रत्येक बच्चे को केवल दो रोटियां भी परोसी जाती हैं। साथ ही बच्चों की संख्या बढ़ाकर दिखाई जाती हैं और बुधवार को दूध बच्चों को नहीं मिलता है। यहीं नहीं नि:शुल्क शिक्षा के बावजूद बच्चों से फोटो आईडी के नाम पर 100-100 रुपए लिए जाते हैं। इसके अलावा दाखिले के फार्म के लिए 100 रुपए प्रति बच्चा लिया गया है। कॉलेज में बरती जा रही अनियमितताओं के बारे में एडी बेसिक ने बीएसए को जांच करने के निर्देश दिए हैं।
गोरखपुर : श्री दीप साहित्यिक सेवा संस्थान के तत्वावधान में आज कर्मफल
भावार्थ पुस्तक का लोकार्पण एवं सम्मान समारोह कार्यक्रम का भव्य आयोजन विद्वत
मनीषियों एवं अतिथियों की उपस्थिति में प्रेस क्लब में हुआ सम्पन्न
-
*गोरखपुर : श्री दीप साहित्यिक सेवा संस्थान के तत्वावधान में आज कर्मफल
भावार्थ पुस्तक का लोकार्पण एवं सम्मान समारोह कार्यक्रम का भव्य आयोजन विद्वत
मनीषियों ...