सम्भल : सरकारी स्कूल से मिड डे मील के चावल चोरी, प्रधानाध्यापिका बदर जहां शनिवार सुबह को स्कूल पहुंचीं तो रसोई की खिड़की का सरिया कटा हुआ मिला, अंदर बोरी खाली पड़ी थी जबकि चावल गायब थे ।
संभल। संभल जिले के कोतवाली क्षेत्र में चोरों ने पूर्व माध्यमिक विद्यालय चिमियावली को निशाना बनाया। रसोई की खिड़की काटकर चोरों ने मिड डे मील के एक बोरी चावल चोरी कर लिए। पुलिस को तहरीर दी गई है। पूर्व माध्यमिक विद्यालय चिमियावली की प्रधानाध्यापिका बदर जहां शनिवार सुबह को स्कूल पहुंचीं तो रसोई की खिड़की का सरिया कटा हुआ मिला। अंदर बोरी खाली पड़ी थी जबकि चावल गायब थे। पास में ब्लेड भी मिला, जिसके जरिये चोरों ने खिड़की का सरिया काटा। प्रधानाध्यापिका ने खंड शिक्षा अधिकारी को सूचना देते हुए कोतवाली पुलिस को अज्ञात चोरों के खिलाफ तहरीर दी है।
SAMAYOJAN, MEMORANDUM, UPPSS : सरप्लस शिक्षकों के समायोजन की प्रक्रिया एक
बार फिर विवादों में घिरी, सीडीओ करेंगे जांच, बीएसए से मांगी गई रिपोर्ट
-
*SAMAYOJAN, MEMORANDUM, UPPSS : सरप्लस शिक्षकों के समायोजन की प्रक्रिया एक
बार फिर विवादों में घिरी, सीडीओ करेंगे जांच, बीएसए से मांगी गई रिपोर्ट*
*ख़बर ...