एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग
की समस्त सूचनाएं एक साथ

"BSN" प्राइमरी का मास्टर । Primary Ka Master. Blogger द्वारा संचालित.

Search Your City

उन्नाव : स्कूलों में बच्चों ने दिखाए विज्ञान के चमत्कार

0 comments

स्कूलों में बच्चों ने दिखाए विज्ञान के चमत्कार

संवाद सूत्र, गंजमुरादाबाद : नगर के उच्च प्राथमिक कन्या विद्यालय में विज्ञान मेले का आयोजन किया गया। छात्र छात्राओं ने पर्यावरण, प्रदूषण, आक्सीजन बनाने की विधि के चित्र बनाकर समझाया। विज्ञान मेले में ग्राम सुल्तानपुर स्थित उप्रा विद्यालय के छात्र अभिषेक ने अनुकूलन के विषय में बताया कि जलीय जंतुओं का मुंह नुकीला होता है जिससे उन्हें पानी चीरने में आसानी होती है। वहीं पक्षियों की हड्डियां खोखली होती हैं जिससे उनका शरीर हल्का होता है जो उड़ने में सहायक होता है। ग्राम कलवारी विद्यालय के छात्र आकाश ने बताया कि पोटेशियम क्लोरेट व मैगनीज डाइआसाइड मिलाकर गर्म करने से ऑक्सीजन गैस बनती है। इसी क्रम में ग्राम अमीरपुर नेवादा विद्यालय के छात्रों ने बताया कि किसी ठोस वस्तु का आकार निश्चित होता है जबकि द्रव व गैस का आकार अनिश्चित होता है। रतई पुरवा स्थित विद्यालय के छात्र अभिषेक ने प्रकाश के श्रोतों के विषय में, अकबरापुर विद्यालय के रोहित कुमार ने वायु दबाव, ग्राम मटुकरी विद्यालय के छात्र शिवम ने विद्युत के सुचालक व कुचालक की जानकारी का तरीका समझाया। इसी तरह ग्राम दशगवां, बेहटाकक्ष, रसूलपुर, बल्लापुर और लहरापुर आदि विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने भी विज्ञान संबंधी ज्ञान का प्रदर्शन किया। कार्यक्रम में खंड शिक्षा अधिकारी पंकज गुप्ता व विभिन्न स्कूलों के शिक्षक शिक्षिकांए मौजूद रही।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

महत्वपूर्ण सूचना...


बेसिक शिक्षा परिषद के शासनादेश, सूचनाएँ, आदेश निर्देश तथा सभी समाचार एक साथ एक जगह...
सादर नमस्कार साथियों, सभी पाठकगण ध्यान दें इस ब्लॉग साईट पर मौजूद समस्त सामग्री Google Search, सोशल नेटवर्किंग साइट्स (व्हा्ट्सऐप, टेलीग्राम एवं फेसबुक) से भी लिया गया है। किसी भी खबर की पुष्टि के लिए आप स्वयं अपने मत का उपयोग करते हुए खबर की पुष्टि करें, उसकी पुरी जिम्मेदारी आपकी होगी। इस ब्लाग पर सम्बन्धित सामग्री की किसी भी ख़बर एवं जानकारी के तथ्य में किसी भी तरह की गड़बड़ी एवं समस्या पाए जाने पर ब्लाग एडमिन /लेखक कहीं से भी दोषी अथवा जिम्मेदार नहीं होंगे, सादर धन्यवाद।