गोण्डा : बच्चों के विवाद पर शिक्षिकाओं पर बोला हमला
गोण्डा। झंझरी के प्राइमरी स्कूल गंगापुर में मध्यावकाश के दौरान खेल-खेल में बच्चों में विवाद हो गया। एक बच्चे के सिर पर चोट लग गई। इसकी जानकारी होने पर बच्चे के अभिभावक ने स्कूल में घुसकर खूब हंगामा काटा। तीन महिला शिक्षिकाएं स्कूल में थीं, वे इससे सहम गई। उसने एक शिक्षिका से हाथापाई भी की। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने छानबीन की। शिक्षिकाओं ने कोतवाली में तहरीर दी है।
गंगापुर स्कूल में बच्चों से विवाद के बाद स्कूल में गंगापुर के गोंसाई पुरवा निवासी लालबाबू अपने पांच साथियों के साथ आ धमके और हंगामा करने लगे। गाली-गलौज के साथ ही वह हाथापाई पर उतर आए। स्कूल में शिक्षिका रुमाना खातून, वंदना शुक्ला, रुपारानी कर व रसोइया संवारी और ज्ञानमती थीं। स्कूल में घुसे लोग दूसरे बच्चों को भी खोज रहे थे और उन्हें जान से मार डालने की धमकी दे रहे थे। कोतवाल बृजेश सिंह ने बताया कि मामले में कार्रवाई की जा रही है।
गोरखपुर : श्री दीप साहित्यिक सेवा संस्थान के तत्वावधान में आज कर्मफल
भावार्थ पुस्तक का लोकार्पण एवं सम्मान समारोह कार्यक्रम का भव्य आयोजन विद्वत
मनीषियों एवं अतिथियों की उपस्थिति में प्रेस क्लब में हुआ सम्पन्न
-
*गोरखपुर : श्री दीप साहित्यिक सेवा संस्थान के तत्वावधान में आज कर्मफल
भावार्थ पुस्तक का लोकार्पण एवं सम्मान समारोह कार्यक्रम का भव्य आयोजन विद्वत
मनीषियों ...