रायबरेली : जींस, टी-शर्ट पहनकर नहीं स्कूल नहीं आएंगे शिक्षक, बीएसए ने परिषदीय विद्यालयों में शिक्षकों के जींस व टी-शर्ट पहनने पर रोक लगा दी
रायबरेली/ अमर उजाला ब्यूराे । सूबे में निजाम बदलने का असर जिले में दिखने लगा है। अब परिषदीय स्कूलों के गुरुजी जींस व टी-शर्ट पहनकर शिक्षण कार्य नहीं कर सकेंगे। बीएसए ने परिषदीय विद्यालयों में शिक्षकों के जींस व टी-शर्ट पहनने पर रोक लगा दी है। आदेश के उल्लंघन पर कार्रवाई होगी।
प्रदेश में योगी सरकार बनने के साथ रोज नए आदेश जारी हो रहे हैं। परिषदीय विद्यालयों में शैक्षिक गुणवत्ता व पहनावे में सुधार के लिए दिशा-निर्देश दिए गए हैं। बीएसए जीएस निरंजन ने बताया कि परिषदीय विद्यालयों के शिक्षकों, शिक्षामित्रों व अंशकालिक अनुदेशकों को जींस व टी-शर्ट में विद्यालय में शिक्षण कार्य करने पर प्रतिबंध लगा दिया है।
शिक्षकों को अब शालीन परिधानों में स्कूल जाना होगा। यही नहीं अधिकारियों एवं कर्मचारियों को भी जींस, टी-शर्ट पहनकर कार्यस्थल पर उपस्थित पाए जाने पर अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।