मिर्जापुर : परीक्षकों की कमी से मूल्यांकन प्रभावित, यूपी बोर्ड की उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन कार्य के लिए दिए गए 15 दिन में सिर्फ तीन दिन बाकी
मिर्जापुर । यूपी बोर्ड की उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन कार्य के लिए दिए गए 15 दिन में सिर्फ तीन दिन बाकी है। इंटर रसायन और भौतिक विज्ञान विषय की कॉपियों के मूल्यांकन में काफी दिक्कत आ रही है। दरअसल, दोनों विषयों में परीक्षकों की खासी कमी है। लगभग 30 हजार कॉपियां जांची जानी शेष हैं। रसायन में 30 और भौतिक विषय में 20 परीक्षक कॉपियां जांच रहे हैं। समय रहते अतिरिक्त परीक्षकों का इंतजाम नहीं किया गया तो चुनौती खड़ी हो सकती है।
उधर, सोमवार को चारों केंद्रों को मिलाकर 23920 कॉपियों का मूल्यांकन किया गया। हाईस्कूल 17603 व इंटरमीडिएट की 16317 कापियां शामिल हैं। हाईस्कूल हिन्दी विषय की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन दोनों सेंटरों पर समाप्त हो गया। बीएलजे मूल्यांकन केन्द्र के उपनियंत्रक श्यामजी सोनी ने बताया कि भौतिक एवं रसायन शास्त्र की 45 हजार कापियां आवंटित की गयी थीं लेकिन दोनों विषयों में परीक्षकों की कमी शुरू से रही। रसायन में 30 और भौतिक में 20 परीक्षक हैं। उपनियंत्रक ने बताया कि इस बात से जिला विद्यालय निरीक्षक को भी मुश्किलों से अवगत कराते हुए परीक्षकों की व्यवस्था कराये जाने की मांग की है। इससे भी काम नहीं चला तो माध्यमिक शिक्षा परिषद के सचिव से वार्ता कर समय सीमा बढ़ावाने की गुजारिश करनी होगी।
इन विषयों की कॉपियों मूल्यांकन खत्म
सिविल लाइन स्थित एएस जुबिली इंटर कॉलेज में इंटर की आशुलिपिक/टंकण,रेडियो/टीवी, रंगीन फोटो ग्राफी, बहुद्देशीय स्वास्थ्यकर्मी, परिधान रचना, खाद्य एवं फल संरक्षण और उर्दू विषय की उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन कार्य खत्म हो गया।