एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग
की समस्त सूचनाएं एक साथ

"BSN" प्राइमरी का मास्टर । Primary Ka Master. Blogger द्वारा संचालित.

Search Your City

इलाहाबाद : अखिलेश की फोटो वाले स्कूल बैग पर प्रधानाचार्य ने लगाया पेंट

0 comments

इलाहाबाद : अखिलेश की फोटो वाले स्कूल बैग पर प्रधानाचार्य ने लगाया पेंट

अमर उजाला ब्यूरो इलाहाबाद । प्राथमिक विद्यालय कबीरपुर के प्रधानाध्यापक ने स्कूल बैग पर लगी अखिलेश यादव की फोटो पर पेंट लगवा दिया। पूर्व सीएम के फोटो पर पेंट देखकर अभिभावकों में आक्रोश व्याप्त है। वहीं सपाइयों ने भी प्रधानाचार्य के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

जंघई इलाके में स्थित प्राथमिक विद्यालय कबीरपुर के प्रधानाध्यापक ने शनिवार को विद्यालय के 110 बच्चों को पूर्व सीएम की तस्वीर लगी बैग वितरित किया। बच्चे जब बैग लेकर घर पहुंचे तो अभिभावकों ने देखा कि पूर्व सीएम के चेहरे पर काला पेंट लगाया गया है। जिसकी जानकारी सपा नेता व जिला पंचायत सदस्य राजेश यादव को हुई तो वे स्कूल पहुंचकर प्रधानाध्यापक से इस विषय में बात की।

इस पर प्रधानाध्यापक ने बताया कि उच्चाधिकारियों के मौखिक निर्देश पर चेहरे पर काला रंग लगाकर बैग वितरित किया गया है। सपाइयों ने कहा कि यह पूर्व सीएम अखिलेश यादव का अपमान है। उन्होंने इसकी शिकायत जिला प्रशासन से करते हुए समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष को भी अवगत कराया है। सपाइयों ने चेतावनी दी है कि यदि संबंधित प्रधानाध्यापक के खिलाफ कार्रवाई नहीं हुई तो विरोध प्रदर्शन किया जाएगा। इस मौके पर कमला यादव, महेंद्र यादव, काशी यादव, बीडीसी चन्द्रबली, किसान यूनियन नेता आद्या प्रसाद बिंद, लालबहादुर बिंद, राम अभिलाष गौतम, राजेश सरोज, राकेश सरोज आदि मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

महत्वपूर्ण सूचना...


बेसिक शिक्षा परिषद के शासनादेश, सूचनाएँ, आदेश निर्देश तथा सभी समाचार एक साथ एक जगह...
सादर नमस्कार साथियों, सभी पाठकगण ध्यान दें इस ब्लॉग साईट पर मौजूद समस्त सामग्री Google Search, सोशल नेटवर्किंग साइट्स (व्हा्ट्सऐप, टेलीग्राम एवं फेसबुक) से भी लिया गया है। किसी भी खबर की पुष्टि के लिए आप स्वयं अपने मत का उपयोग करते हुए खबर की पुष्टि करें, उसकी पुरी जिम्मेदारी आपकी होगी। इस ब्लाग पर सम्बन्धित सामग्री की किसी भी ख़बर एवं जानकारी के तथ्य में किसी भी तरह की गड़बड़ी एवं समस्या पाए जाने पर ब्लाग एडमिन /लेखक कहीं से भी दोषी अथवा जिम्मेदार नहीं होंगे, सादर धन्यवाद।