ईद से पहले वेतन भुगतान की मांग
सिद्धार्थनगर :
शिक्षक नेताओं एवं परिषदीय विद्यालय के अध्यापकों ने ईद त्यौहार से पहले जून माह के वेतन का भुगतान करने की मांग की है। शिक्षकों ने कहा कि चूंकि त्यौहार महत्वपूर्ण है, इसलिए वेतन का भुगतान मांग के अनुरूप किया जाना चाहिए। जिससे शिक्षक ईद का पर्व उल्लास के साथ मना सकें।
शिक्षक नेता मिर्जा महबूब हसन ने कहा कि ईद का पर्व 26 या 27 जून को पड़ेगा, ईद को लेकर तैयारियां काफी अधिक होती है, जिसमें खर्चा भी बहुत ज्यादा होता है, ऐसे में त्यौहार से पहले वेतन भुगतान किया जाता है तो सभी की ईद कायदे से निपट जाएगी। शिक्षकों में बशीर अहमद फारूकी, मोहम्मद सलीम, अज्ञेय कुमार गौतम, अहमद हुसैन फारूकी आदि ने जिला बेसिक शिक्षाधिकारी व जिलाधिकारी से मांग की है, कि त्यौहार के महत्व को देखते हुए शिक्षकों के वेतन का भुगतान त्यौहार से पहले सुनिश्चित कराया जाए।
अन्य समाचार के अनुसार माशिसं के अध्यक्ष व राष्ट्रपति पुरस्कृत शिक्षक अष्टभुजा पाण्डेय ने शिक्षा विभाग के अधिकारियों व प्रशासन से अध्यापकों के जून महीने के वेतन का भुगतान ईद पर्व से पहले कराने की मांग की है।