एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग
की समस्त सूचनाएं एक साथ

"BSN" प्राइमरी का मास्टर । Primary Ka Master. Blogger द्वारा संचालित.

Search Your City

महराजगंज : स्कूल चलो अभियान को सफल बनाएं

0 comments

स्कूल चलो अभियान को सफल बनाएं

महराजगंज: स्कूल चलो अभियान को सफल बनाने के लिए विभागीय अधिकारी टीम भावना से कार्य करें। स्थानीय जनप्रतिनिधियों का सहयोग प्राप्त करें तथा अध्यापकगण प्रत्येक अभिभावक से संपर्क करें। यह निर्देश प्रभारी जिलाधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी राम¨सहासन प्रेम ने दिए हैं। बुद्धा सभागार में आयोजित जिला शिक्षा परियोजना समिति की बैठक को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि शिक्षा बच्चों का मूलाधिकार है। उन्हें यह अधिकार दिलाना हम सबका दायित्व है।

उन्होंने कहा कि बेसिक शिक्षा परिषदों के स्कूलों में निश्शुल्क किताबें, यूनीफार्म एवं भोजन दिया जाता है, इसलिए अधिक से अधिक बच्चों का नामांकन कराएं। सर्वाधिक नामांकन कराने वाले अध्यापक को प्रशस्ति पत्र दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि छह वर्ष आयु तक के बच्चे विद्यालय परिसर मे संचालित आंगनबाड़ी केंद्र में आते हैं। वहां से सूची प्राप्त कर अध्यापक अभिभावक से संपर्क करें एवं नामांकन कराएं। सभी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता इस आशय का प्रमाण पत्र भी दें कि सभी पात्र बच्चों का स्कूल में नामांकन करा दिया गया है।

उन्होंने निर्देश दिया कि छह से 14 वर्ष वर्ग के बच्चों का नामांकन कराने के लिए जनप्रतिनिधिगण, सांसद, विधायक, अध्यक्ष एवं जिला पंचायत सदस्य, ग्राम प्रधान, ब्लाक प्रमुख, बीडीसी सभी से संपर्क करें। मेले एवं गोष्ठी रैली, प्रभात फेरी एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन करें। यूनीफार्म गुणवत्तापूर्ण एवं समय से उपलब्ध कराना सुनिश्चि करें। कोई भी छात्र को सिला सिलाया यूनीफार्म नहीं दिया जाएगा। बल्कि विद्यालय प्रबंधक समिति कपड़ा खरीद कर सिलावाएगी, जो कि प्रत्येक बच्चे के नाप का होगा। इसके लिए प्रत्येक ब्लाक में नोडल अधिकारी तैनात करें। उन्होंने निर्देश दिया कि जिला स्तरीय अधिकारियों का एक दल गठित करें जो स्कूल चलो अभियान तथा यूनीफार्म वितरण का अनुश्रवण करें। बैठक का संचालन बेसिक शिक्षा अधिकारी जगदीश शुक्ला ने किया। उन्होंने बताया कि जिले में 1478 प्राइमरी स्कूल, 649 उच्च प्राथमिक विद्यालय संचालित है। बैठक में मुख्य कोषाधिकारी गिरीश चंद चौबे, पीडी आरएम उपाध्याय, एआरटीओएसपी श्रीवास्तव, अजातशत्रु शाही, गायत्री ¨सह, सुरेश चंद्र, केके ¨सह, नित्यानंद, सभी एबीएसए, केशव मणि त्रिपाठी, उपेद्र पांडेय, नूर मोहम्मद, यासीन एवं शिक्षक प्रतिनिधिगण उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

महत्वपूर्ण सूचना...


बेसिक शिक्षा परिषद के शासनादेश, सूचनाएँ, आदेश निर्देश तथा सभी समाचार एक साथ एक जगह...
सादर नमस्कार साथियों, सभी पाठकगण ध्यान दें इस ब्लॉग साईट पर मौजूद समस्त सामग्री Google Search, सोशल नेटवर्किंग साइट्स (व्हा्ट्सऐप, टेलीग्राम एवं फेसबुक) से भी लिया गया है। किसी भी खबर की पुष्टि के लिए आप स्वयं अपने मत का उपयोग करते हुए खबर की पुष्टि करें, उसकी पुरी जिम्मेदारी आपकी होगी। इस ब्लाग पर सम्बन्धित सामग्री की किसी भी ख़बर एवं जानकारी के तथ्य में किसी भी तरह की गड़बड़ी एवं समस्या पाए जाने पर ब्लाग एडमिन /लेखक कहीं से भी दोषी अथवा जिम्मेदार नहीं होंगे, सादर धन्यवाद।