महराजगंज : बाढ़ के विभीषिका के कारण दिनांक 20/08/2017 तक के लिए जिले के सभी स्कूल-कालेज बंद करने के आदेश ।
🔴 महराजगंज अवकाश - प्राप्त सूचना के आधार पर जिलाधिकारी महोदय के आदेश के क्रम में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी श्री जगदीश प्रसाद शुक्ला जी ने जनपद के समस्त परिषदीय/मान्यता प्राप्त/गैर मान्यता प्राप्त/इन्टरमीडिएट कालेज/डिग्री कालेजों सहित समस्त विद्यालयों को 20/08/2017 तक के लिए जनपद में बाढ़ की भयानक स्थिति को देखते हुए बन्द करने के आदेश/निर्देश दिये गये हैं । साथ ही बाढ़ पीड़ितों को भोजन बनाने हेतु रसोइयों को विद्यालयों से बर्तन की उपलब्धता भी कराये जाने का निर्देश दिया गया है।*
🌕 आज दिनांक 15 अगस्त 2017 को जिलाधिकारी महोदय महराजगंज द्वारा समीक्षा बैठक में दिये गए निर्देश के क्रम में जनपद में भारी वर्षा और बाढ़ के दृष्टिगत महराजगंज जनपद के प्राथमिक कक्षा से लेकर स्नातकोत्तर स्तर तक के समस्त स्कूल ,कॉलेज, शिक्षण एवम प्रशिक्षण संस्थान दिनांक 20 अगस्त 2017 दिन रविवार तक बन्द रहेंगे । यह आदेश सभी माध्यमों एवम सभी बोर्डों जैसे सीबीएसई , आईसीएसई , संस्कृत , मदरसा आदि संस्थानों पर भी लागू होगा । बीटीसी , बीएड , आईटीआई , और पोलिटेक्निक आदि प्रशिक्षण संस्थान भी बन्द रहेंगे । इस अवधि में सभी स्थानीय परीक्षायें ( प्रमुख बोर्डों द्वारा संचालित/आयोजित होने वाली परीक्षाओं को छोड़कर ) भी स्थगित रहेंगी । -------अशोक कुमार सिंह
जिला विद्यालय निरीक्षक
महराजगंज
स्नातकोत्तर तक के सभी विद्यालय 20 तक बंद
भारी बारिश व बाढ़ के मद्देनजर स्नातकोत्तर तक के सभी विद्यालय 20 तक बंद कर दिए गए हैं। डीएम वीरेन्द्र कुमार सिंह के निर्देश पर जिला विद्यालय निरीक्षक अशोक सिंह व बीएसए जगदीश शुक्ला ने यह जानकारी दी| अधिकारियों ने बताया कि इस दरम्यान समस्त प्रशिक्षण, हिंदी व अंग्रेजी माध्यम व संस्कृत विद्यालय बंद रहेंगे।
SCHOOL : स्कूल चलो अभियान को लेकर निकली रैली, ग्राम पंचायत सोनवल में
शिक्षकों और छात्रों ने घर-घर जाकर नए नामांकन के लिए किया जागरूक
-
*SCHOOL : स्कूल चलो अभियान को लेकर निकली रैली, ग्राम पंचायत सोनवल में
शिक्षकों और छात्रों ने घर-घर जाकर नए नामांकन के लिए किया जागरूक*
*महराजगंज । लक्ष्म...
📌 महराजगंज : बाढ़ के विभीषिका के कारण दिनांक 20/08/2017 तक के लिए जिले के सभी स्कूल-कालेज बंद करने के आदेश ।
जवाब देंहटाएं👉 http://www.primarykamaster.net/2017/08/20082017.html