महराजगंज : निकलेगी प्रभात फेरी, सरकारी भवनों पर आठ, स्कूलों में दस बजे ध्वजारोहण
जागरण संवाददाता, महराजगंज: स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सभी सरकारी व अर्ध सरकारी तथा गैर सरकारी भवनों, इमारतों पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया जाएगा। शिक्षण संस्थाओं द्वारा जहां प्रभात फेरी निकाली जाएगी। अपर जिलाधिकारी आरपी कश्यप की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक हुई। उन्होंने कहा कि 6.30 बजे सभी शिक्षण द्वारा प्रभात फेरी निकाली जाएगी। प्रभात फेरी का रूट इस तरह से निर्धारित किया जाएगा कि बच्चों को एक घंटे से अधिक ने चलना पड़े। महराजगंज नगर पालिका में गोरखपुर, निचलौल, व फरेंदा रोड पर स्थित विद्यालयों के बच्चों नगर के तिहारे तक जाएंगे। साथ ही ब्रास बैंक का ग्रुप देश भक्ति गीत का धुन बजाएंगे।
आठ बजे सभी सरकारी व अर्धसरकारी तथा गैर सरकारी भवनों, इमारतों पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया जाएगा। इसके पश्चात सभी उप जिलाधिकारी अपनी-अपनी तहसीलों में स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों, आश्रितों को सम्मानित करेंगे। नौ बजे प्रभारी वनाधिकारी, महराजगंज अपने स्तर से अपने कार्यालय में तथा रेंज अधिकारी अपने अपने रेंज में वृक्षारोपण का कार्यक्रम आयोजित करेंगे। 9.30 बजे से प्रभागीय वनाधिकारी महराजगंज द्वारा पर्यावरण पर गोष्ठी वन चेतना केंद्र महराजगंज में की जाएगी।
सुबह 10 बजे से समस्त शिक्षण संस्थाओं सरकारी, गैर सरकारी में ध्वजा रोहण किया जाएगा। इसके बाद सभी शिक्षण संस्थाओं में गोष्ठी, खेलकूद, सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। क्रीड़ा अधिकारी द्वारा स्टेडियम से ग्राम बौलिया तक क्रास कंट्री रेस व बैडमिंटन प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। इसके लिए जिला क्रीड़ा अधिकारी द्वारा रूप रेखा तैयार कर अलग से निर्गत किया जाए। साथ ही छात्रवृत्ति तथा निश्शुल्क पुस्तक का भी वितरण कराया जाए।
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी की अध्यक्षता में स्कूल चलो अभियान कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी देने एवं साक्षरता दर बढ़ाने हेतु प्रोत्साहित करने वाले कार्यक्रम भी किए जाएंगे। उप जिलाधिकारी सदर, क्षेत्रधिकारी सदर रूट व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे। सुबह 10.30 बजे से जिला चिकित्सालय व जिला कारागार में रोगिया एवं कैदियों को फल वितरण जिलाधिकारी द्वारा किया जाएगा। पूर्वाह्न 11 बजे जनपद के सभी निकायों में सबसे गंदे वाडरें को चिन्हित कर एवं मलिन बस्ती में अधिशासी अधिकारियों द्वारा सफाई कराई 11 बजे पूर्वाह्न तहसील सदर के ग्राम विशुनपुर गबड़ुआ में बने शहीद स्मारक पर फूल माला इत्यादि चढ़ाया जाएगा। खंड विकास अधिकारी घुघली शहीद स्मारक की सफाई आदि का कार्य कराएं। अपर जिलाधिकारी ने कहा कि स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर 14 व 15 अगस्त के रात्रि में जनपद के सभी सरकारी भवनों, इमारतों एवं स्वतंत्रता संग्राम से जुड़े ऐतिहासिक इमारतों को प्रकाशमान किया जाए।
सम्मानित किए जाएंगे स्वतंत्रता सेनानी व आश्रित
’चिकित्सालय व कारागर में होगा फल वितरण