लखनऊ : टीईटी 2017 डीएलएड अभ्यार्थियों को लेकर हाईकोर्ट का बड़ा फैसला
ब्यूरो/अमर उजाला, लखनऊ । डिप्लोमा इन एलेमेंट्री एजूकेशन(डीएलएड) की डिग्री लेने वाले अभ्यर्थी भी शिक्षक पात्रता परीक्षा (टेट) 2017 में शामिल हो सकेंगे। हाईकोर्ट ने डीएलएड अभ्यर्थियों का आवेदन स्वीकार करने का निर्देश दिया है। कोर्ट ने प्रदेश सरकार से जवाब भी मांगा है कि डीएलएड डिग्री बीटीसी के समक्ष है और एनसीटीई द्वारा निर्धारित योग्यता की श्रेणी में आती है या नहीं।
शुभी मिश्रा सहित दर्जनों अभ्यर्थियों की याचिकाओं पर सुनवाई करते हुए यह आदेश न्यायमूर्ति मनोज मिश्र ने दिया है। याची के अधिवक्ता सुधीर कुमार चंद्रौल का कहना था कि याचीगण डीएलएड डिग्री धारक हैं। मगर यूपी टेट 2017 के लिए ऑनलाइन आवेदन में डीएलएड को मान्य डिग्रियों की सूची में शामिल नहीं किया गया है जिसकी वजह से याचीगण आवेदन नहीं कर पा रहे हैं।
जबकि डीएलएड बीटीसी के समकक्ष डिग्री है और एनसीटीई से मान्यता भी प्राप्त है। कोर्ट ने अधिवक्ता की दलील को स्वीकार करते हुए सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी एलनगंज इलाहाबाद को निर्देश दिया है कि डीएलएड डिग्री धारकों के आवेदन स्वीकार किए जाएं।
कोर्ट ने प्रदेश सरकार से मामले में जवाब भी मांगा है साथ ही कहा है कि डीएलएड अभ्यर्थियों को टेट में शामिल किया जाए मगर उनका परिणाम घोषित नहीं किया जाएगा। याचिका पर अगली सुनवाई 25 अक्तूबर को होगी।