लखनऊ : शिक्षामित्रों की घोषणा, 30 से 35 हजार मानदेय न होने तक जारी रहेगा प्रदर्शन, लाठीचार्ज
ब्यूरो/अमर उजाला, लखनऊ । मनमाफिक मानदेय नहीं मिलने से नाराज शिक्षामित्रों का आंदोलन तेज होता जा रहा है। शिक्षामित्रों ने दूसरे दिन बृहस्पतिवार को स्कूलों और बीएसए दफ्तरों पर तालाबंदी कर प्रदर्शन किया। साथ ही अर्द्धनग्न प्रदर्शन कर सरकार के निर्णय से नाराजगी जाहिर की। उन्होंने मानदेय 30 से 35 हजार रुपये तक नहीं होने तक आंदोलन जारी रखने की घोषणा की।
उधर, पुलिस ने आंदोलनकारी शिक्षामित्रों को नियंत्रित करने के लिए कुछ जिलों में लाठीचार्ज किया, वहीं उनके नेताओं को गिरफ्तार करने के लिए घर पर दबिश दी। शिक्षामित्रों ने सरकार से मानदेय 30 से 35 हजार रुपये तक करने, टीईटी से छूट के लिए एनसीटीई की अधिसूचना में संशोधन कराने सहित अन्य मांग की है।
लखनऊ में विधानभवन के बाहर प्रदर्शन करने जा रहे कुछ शिक्षामित्रों पर पुलिस ने लाठीचार्ज कर वहां से खदेड़ा। कुशीनगर में पुलिस ने प्रदर्शन कर रहे शिक्षामित्रों पर लाठी चार्ज किया। शिक्षामित्रों ने भी विरोध स्वरूप गिरफ्तारी दी। सहारनपुर में भी प्रदर्शन कर रहे शिक्षामित्रों ने पुलिस ने लाठीचार्ज किया। बरेली में शिक्षामित्रों ने प्रदर्शन कर कैबिनेट के निर्णय की प्रतियां जलाईं।
आगरा में शिक्षामित्रों ने डायट कार्यालय पर अर्द्धनग्न प्रदर्शन कर धरना दिया और सरकार से मानदेय बढ़ाने की मांग की। अंबेडकर नगर में भी शिक्षामित्रों ने बीएसए कार्यालय पर प्रदर्शन कर नारेबाजी की। बलिया में शिक्षामित्रों ने बीएसए दफ्तर पर तालाबंदी कर काम ठप करा दिया। जौनपुर में भी शिक्षामित्रों ने विद्यालयों में तालाबंदी कर शिक्षण कार्य का बहिष्कार किया।
*शिक्षामित्रों को एसओ ने स्कूल से उठवाया, थाने का घेराव*
बहराइच में रानीपुर के थानाध्यक्ष ने क्षेत्र में स्थित चार विद्यालयों के शिक्षामित्रों को सुबह स्कूल से उठवा लिया। एसओ ने सभी पर आत्महत्या की कोशिश करने का आरोप मढ़ा। सूचना पाकर शिक्षामित्र संगठन के पदाधिकारी थाने पहुंच गए। सभी ने एसओ पर मनमानी का आरोप मढ़ते हुए नारेबाजी कर थाने का घेराव किया। जिससे हड़कंप की स्थिति बनी रही। दो घंटे तक प्रदर्शन चला। इस दौरान संगठन के जिलाध्यक्ष को भी पुलिस ने हिरासत में ले लिया। अफरा-तफरी के बीच देर शाम शिक्षामित्र थाने से खिसके।
रानीपुर थाना अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय चाकूजोत के शिक्षामित्र अमरेश विश्वास, रमवापुर के प्रदीप सिंह, गुदुवापुर प्राथमिक विद्यालय की रंजना पाठक को थानाध्यक्ष आरके सिंह ने पुलिस बल के साथ सुबह स्कूल पहुंचकर अपनी सुरक्षा में ले लिया। थानाध्यक्ष ने कहा कि ये चारों शिक्षामित्र आत्महत्या की योजना बना रहे हैं। सभी को थाने ले जाया गया। इसकी सूचना जब उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षामित्र संघ के पदाधिकारियों को हुई तो सभी आक्रोशित हो उठे।
संगठन के प्रांतीय प्रवक्ता व जिलाध्यक्ष शिवश्याम मिश्र तथा जिला प्रवक्ता अनवारुल रहमान की अगुवाई में सैकड़ों की संख्या में शिक्षामित्र रानीपुर थाने पहुंच गए। नारेबाजी कर प्रदर्शन शुरू कर दिया। इसके चलते न सिर्फ स्कूलों का पठन-पाठन ठप हुआ। बल्कि मिडडेमील योजना भी प्रभावित हुई। शिक्षामित्रों के प्रदर्शन से अफरा-तफरी की स्थिति बन गई। मामला बिगड़ते देख पुलिस ने प्रांतीय प्रवक्ता व जिलाध्यक्ष शिवश्याम मिश्र को भी हिरासत में ले लिया। शाम चार बजे तक नारेबाजी व प्रदर्शन का दौर चला। थाने के घेराव से व्यवस्था चरमरा गईं।
इसके बाद पुलिस ने सभी को समझा-बुझाकर प्रदर्शन खत्म करवाया। शिक्षामित्रों को रिहा किया गया। प्रदर्शन का संचालन गिरीश जायसवाल ने किया। मौके पर मीडिया प्रभारी दुर्गेशचंद्र श्रीवास्तव, जिला मंत्री अशोक जायसवाल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष अनिल सिंह, सूर्यप्रताप सिंह, रामसरन मौर्य, अमित सिंह, महेश सिंह आदि मौजूद रहे।
*मुख्यमंत्री का पुतला फूंका, निकाला मार्च*
फैजाबाद में सरकार की वादाखिलाफी से आक्रोशित सैकड़ों शिक्षामित्रों ने गुरुवार को बीएसए कार्यालय का घेराव कर प्रदर्शन किया। इस दौरान रोडवेज तक मार्च निकाल जमकर नारेबाजी की और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का पुतला भी जलाया। सरकार से त्वरित निर्णय लेते हुए समान कार्य समान वेतन के आदेश को पारित कराने की मांग की। शिक्षामित्रों के तल्ख तेवरों से हलकान पुलिस बल बीएसए ऑफिस पर पूरे दिन मौजूद रहा।
शिक्षामित्रों ने गुरुवार को सुबह से अपनी मांगों को लेकर बीएसए ऑफिस पर अनवरत धरना-प्रदर्शन का एलान किया। बीएसए कार्यालय पर आक्रोशित शिक्षामित्रों ने कार्यालय से रोडवेज तक मार्च निकालकर सरकार की वादाखिलाफी का विरोध जताया। इस दौरान जमकर नारेबाजी की। इस बीच नगर मजिस्ट्रेट सीएल मिश्रा ने शिक्षामित्रों का ज्ञापन लिया। साथ ही सिटी मजिस्ट्रेट ने शिक्षामित्रों को आश्वस्त किया कि उनकी मांग को मुख्यमंत्री के पास भेज दिया जाएगा। इससे पहले शिक्षामित्रों ने संयुक्त संघर्ष मोर्चा के बैनर तले प्रदर्शन किया ।
शिक्षामित्रों के आक्रोश को देखते हुए बीएसए कार्यालय के अधिकांश कर्मचारी भी सकते में रहे। आदर्श समायोजित शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन के जिला उपाध्यक्ष अरविंद दुबे, प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रांतीय कोषाध्यक्ष विश्वनाथ सिंह, प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष संजय सिंह, आससिवे एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष अनुज सिंह, आदर्श समायोजित शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन के महासचिव रामजी द्विवेदी, समिति के जिलाध्यक्ष विजय वर्मा आदि ने कहा कि सरकार जल्द निर्णय ले अन्यथा आरपार की लड़ाई होगी।
आदर्श समायोजित शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन के मीडिया प्रभारी अनूप द्विवेदी ने कहा कि जल्द ही दिल्ली में बड़े आंदोलन की घोषणा की जाएगी। शुक्रवार को सभी शिक्षामित्रों को 10 बजे बीएसए कार्यालय पर बुलाया गया है । प्रदर्शन में सचिन त्रिपाठी, राजेश मिश्रा, अरुण सिंह, अनिल पाण्डेय, रामदर्शन, शैलेंद्र निषाद, प्रमोद सिंह, भरत सिंह, गौरी शंकर आदि मौजूद रहे।