एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग
की समस्त सूचनाएं एक साथ

"BSN" प्राइमरी का मास्टर । Primary Ka Master. Blogger द्वारा संचालित.

Search Your City

महराजगंज : शासन मेहरबान, परिषदीय बच्चों को मिलेगा निश्शुल्क बैग, शासन को भेजी गई डिमांड-बीएसए

0 comments

महराजगंज : शासन मेहरबान, परिषदीय बच्चों को मिलेगा निश्शुल्क बैग, शासन को भेजी गई डिमांड-बीएसए

महराजगंज: जिले के 2127 परिषदीय स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों को आकर्षक निश्शुल्क बैग भी दिया जाएगा। जिले के 12 ब्लाकों में कुल 215898 छात्र-छात्राओं को बैग उपलब्ध कराने के लिए विभाग ने डिमांड भेज दिया है। बैग की आपूर्ति प्राप्त होने के बाद बच्चों में उसे वितरित करने का प्रयास होगा। पूर्ण रूप से सुसज्जित होकर स्कूल पहुंचने से स्कूलों में शिक्षा का माहौल बेहतर होगा।

प्राथमिक शिक्षा व्यवस्था शिक्षा का आधार होती है। बीते दौर के साथ कुछ जिम्मेदारों द्वारा जिम्मेदारियों से किए गए खिलवाड़ व आधुनिकता की चकाचौंध से प्राथमिक शिक्षा व्यवस्था में लगातार गिरावट आ गई। परिषदीय विद्यालयों की सूरत व सीरत बदलने के लिए योगी सरकार ने शिक्षा की गुणवत्ता सुधारने का अभियान छेड़ दिया है। सरकार का मानना है कि जब बच्चों को समस्त प्रकार की सुविधाएं मिलेंगी तथा शिक्षक अपने जिम्मेदारियों का ठीक ढंग से निर्वहन करेंगे तो प्राथमिक शिक्षा की गुणवत्ता में तेजी से सुधार दिखेगा। संसाधनों के मुहैया कराए जाने से परिषदीय स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों का स्तर बढ़ेगा तथा उनके मन के अंदर की हीन भावना भी समाप्त हो जाएगी। बच्चों को निश्शुल्क बैग देने के लिए बेसिक शिक्षा विभाग ने जिले के परिषदीय विद्यालयों में अध्ययनरत कक्षा एक से आठ तक के बच्चों की संख्या का विवरण भेजते हुए बैग की मांग की है। विभाग का कहना है कि इस बार आने वाला बैग और आकर्षक होगा।

--------------------------------------

नौतनवां में सर्वाधिक तो धानी में सबसे कम बच्चों को मिलेगा लाभ

नौतनवां ब्लाक में सर्वाधिक 25191, लक्ष्मीपुर ब्लाक में 20299, बृजमनगंज ब्लाक में 17146, फरेंदा ब्लाक में 20000, सिसवा में 17859, घुघली में 16598, निचलौल में 22581, मिठौरा में 18347, पनियरा में 18216, परतावल में 16886, सदर में 17123 तथा धानी में सबसे कम 5652 बच्चों को लाभ मिलेगा।

------------------------------

शासन को भेजी गई डिमांड-बीएसए

जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी जगदीश प्रसाद शुक्ल ने कहा कि परिषदीय स्कूल के बच्चों को निश्शुल्क बैग उपलब्ध कराने संबंधी डिमांड को शासन में भेज दिया गया है। आपूर्ति मिलते ही वितरण की कार्यवाही कराई जाएगी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

महत्वपूर्ण सूचना...


बेसिक शिक्षा परिषद के शासनादेश, सूचनाएँ, आदेश निर्देश तथा सभी समाचार एक साथ एक जगह...
सादर नमस्कार साथियों, सभी पाठकगण ध्यान दें इस ब्लॉग साईट पर मौजूद समस्त सामग्री Google Search, सोशल नेटवर्किंग साइट्स (व्हा्ट्सऐप, टेलीग्राम एवं फेसबुक) से भी लिया गया है। किसी भी खबर की पुष्टि के लिए आप स्वयं अपने मत का उपयोग करते हुए खबर की पुष्टि करें, उसकी पुरी जिम्मेदारी आपकी होगी। इस ब्लाग पर सम्बन्धित सामग्री की किसी भी ख़बर एवं जानकारी के तथ्य में किसी भी तरह की गड़बड़ी एवं समस्या पाए जाने पर ब्लाग एडमिन /लेखक कहीं से भी दोषी अथवा जिम्मेदार नहीं होंगे, सादर धन्यवाद।