एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग
की समस्त सूचनाएं एक साथ

"BSN" प्राइमरी का मास्टर । Primary Ka Master. Blogger द्वारा संचालित.

Search Your City

मैनपुरी : 10 से कम छात्र वाले स्कूल बन्द होंगे, बेसिक शिक्षा परिषद के निर्देश के बाद जानकारी जुटा रहा विभाग ।

1 comments

मैनपुरी : 10 से कम छात्र वाले स्कूल बन्द होंगे, बेसिक शिक्षा परिषद के निर्देश के बाद जानकारी जुटा रहा विभाग

मैनपुरी। कम छात्र संख्या पर स्कूलों में आराम फरमाने वाले शिक्षकों की अब खैर नहीं होगी। शासन ने 10 से कम छात्र संख्या वाले स्कूलों को बंद करने का निर्णय लिया है। बंद होने वाले स्कूलों के छात्र-छात्राओं को नजदीकी स्कूलों से जोड़ा जाएगा। बेसिक शिक्षा परिषद ने बीएसए कार्यालय को इस संदर्भ में पत्र भेजा है। इसमें लिखा गया है कि यदि जनपद में 10 से कम छात्र संख्या वाला कोई भी स्कूल संचालित हो रहा है तो उसे बंद करते हुए उस विद्यालय के स्टाफ तथा बच्चों को नजदीकी स्कूलों में भेजा जाए। परिषद से पत्र प्राप्त होने के बाद जिला बेसिक शिक्षाधिकारी ने इस संबंध में जानकारी जुटाना शुरू कर दिया है। सभी खंड शिक्षाधिकारियों से ऐसे विद्यालयों को चिह्नित करने के लिए कहा गया है।वहीं अध्यापक भी कम चतुर नहीं हैं, वे स्कूल बंद होने की नौबत ही नहीं आने देंगे। अप्रैल में ही छात्र संख्या दर्शाकर काम पूरा कर लिया जाता है। अब शासन के निर्देश पर उन पर किस प्रकार से लागू होंगे।शासन का निर्देश है कि मानक के अनुसार ही शिक्षकों की तैनाती स्कूलों होनी चाहिए। वर्तमान में 30 छात्रों पर एक शिक्षक की तैनाती का आधार बनाया गया है। प्राइमरी में 61 पर तीन तथा जूनियर में 100 से कम पर तीन शिक्षकों की व्यवस्था का मानक है।बीएसए विजय प्रताप सिंह ने बताया कि 10 से कम छात्र संख्या वाले स्कूलों की जानकारी के लिए खंड शिक्षाधिकारियों से जानकारी मांगी गई है। सूचना प्राप्त होते ही परिषद के आदेशों का पालन किया जाएगा।

1 टिप्पणी:

  1. 📌 मैनपुरी : 10 से कम छात्र वाले स्कूल बन्द होंगे, बेसिक शिक्षा परिषद के निर्देश के बाद जानकारी जुटा रहा विभाग ।
    👉 http://www.primarykamaster.net/2017/10/10.html

    जवाब देंहटाएं

महत्वपूर्ण सूचना...


बेसिक शिक्षा परिषद के शासनादेश, सूचनाएँ, आदेश निर्देश तथा सभी समाचार एक साथ एक जगह...
सादर नमस्कार साथियों, सभी पाठकगण ध्यान दें इस ब्लॉग साईट पर मौजूद समस्त सामग्री Google Search, सोशल नेटवर्किंग साइट्स (व्हा्ट्सऐप, टेलीग्राम एवं फेसबुक) से भी लिया गया है। किसी भी खबर की पुष्टि के लिए आप स्वयं अपने मत का उपयोग करते हुए खबर की पुष्टि करें, उसकी पुरी जिम्मेदारी आपकी होगी। इस ब्लाग पर सम्बन्धित सामग्री की किसी भी ख़बर एवं जानकारी के तथ्य में किसी भी तरह की गड़बड़ी एवं समस्या पाए जाने पर ब्लाग एडमिन /लेखक कहीं से भी दोषी अथवा जिम्मेदार नहीं होंगे, सादर धन्यवाद।