एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग
की समस्त सूचनाएं एक साथ

"BSN" प्राइमरी का मास्टर । Primary Ka Master. Blogger द्वारा संचालित.

Search Your City

इलाहाबाद : साढ़े 12 वर्ष इंतजार के बाद मिला एनपीएस का लाभ

0 comments

इलाहाबाद : साढ़े 12 वर्ष इंतजार के बाद मिला एनपीएस का लाभ

🔴 पहले चरण में 1425 शिक्षकों एवं कर्मचारियों कीजनवरी-फरवरी में वेतन से हुई कटौती का बिल भेजा गया कोषागार

🔵 दूसरे किस्त में मार्च से सितंबर तक एवं तीसरी किस्त में मई से दिसंबर 2016 तक राशि 15 दिनों में होगी स्थानांतरित

अमर उजाला ब्यूरो इलाहाबाद । उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ ठकुराई गुट इस मांग को लेकर लंबे समय से कर रहा था धरना-प्रदर्शन
इलाहाबाद। जिले के सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों में तैनात शिक्षकों एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारियों को नई पेंशन योजना (एनपीएस) का लाभ साढे़ बारह वर्ष के लंबे इंतजार के बाद आखिरकार अब मिलना शुरू हुआ। अप्रैल 2005 से तैनात शिक्षकों एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारियों में से पहले चरण में 1425 के जनवरी एवं फरवरी 2017 में वेतन से हुई कटौती का बिल बृहस्पतिवार को कोषागार भेजा गया। वहां से टोकन प्राप्त होते ही अभिदाता और नियोक्त अंश एनपीएस के ट्रस्टी बैंक को स्थानांतरित किया जाएगा, जहां से धनराशि के निवेशित होने की सूचना उनके मोबाइल पर शीघ्र मिलेगी।

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ ठकुराई गुट इस मांग को लेकर वर्ष 2014 से लखनऊ तथा यहां डीआईओएस कार्यालय पर लगातार धरना-प्रदर्शन कर रहा था। इसे लेकर 31 अगस्त को को भी डीआईओएस कार्यालय पर धरना दिया गया था। इस दौरान डीआईओएस आरएन विश्वकर्मा ने एनपीएस के क्रियान्वयन के लिए एक माह की मोहलत मांगी थी। बृहस्पतिवार को संघ का प्रतिनिधिमंडल प्रदेश महामंत्री लालमणि द्विवेदी के नेतृत्व में डीआईओएस से मिला तो उन्होंने इस संबंध में जानकारी दी। श्री द्विवेदी के मुताबिक एनपीएस का क्रियान्वयन कराने में साढ़े बारह वर्ष का समय व्यतीत हो गया। इस अवधि में शिक्षकों को बड़ा आर्थिक नुकसान हो चुका है। पहली बार डीआईओएस विश्वकर्मा ने इस मामले में गंभीरता से कार्य किया। उन्होंने इसके लिए डीआईओएस को धन्यवाद दिया।

श्री द्विवेदी ने बताया कि योजना के दूसरे किस्त में मार्च से सितंबर 2017 तक, सात माह की कटौती की धनराशि तथा तीसरी किस्त में मई से दिसंबर 2016 तक, आठ माह की कटौती की राशि अगले 15 दिनों में स्थानांतरित होगी। बताया कि डीआईओएस ने पूर्व के अवशेष महीनों की कटौती भी नवंबर के वेतन से प्रारंभ करने का आश्वासन दिया है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

महत्वपूर्ण सूचना...


बेसिक शिक्षा परिषद के शासनादेश, सूचनाएँ, आदेश निर्देश तथा सभी समाचार एक साथ एक जगह...
सादर नमस्कार साथियों, सभी पाठकगण ध्यान दें इस ब्लॉग साईट पर मौजूद समस्त सामग्री Google Search, सोशल नेटवर्किंग साइट्स (व्हा्ट्सऐप, टेलीग्राम एवं फेसबुक) से भी लिया गया है। किसी भी खबर की पुष्टि के लिए आप स्वयं अपने मत का उपयोग करते हुए खबर की पुष्टि करें, उसकी पुरी जिम्मेदारी आपकी होगी। इस ब्लाग पर सम्बन्धित सामग्री की किसी भी ख़बर एवं जानकारी के तथ्य में किसी भी तरह की गड़बड़ी एवं समस्या पाए जाने पर ब्लाग एडमिन /लेखक कहीं से भी दोषी अथवा जिम्मेदार नहीं होंगे, सादर धन्यवाद।