एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग
की समस्त सूचनाएं एक साथ

"BSN" प्राइमरी का मास्टर । Primary Ka Master. Blogger द्वारा संचालित.

Search Your City

अम्बेडकर नगर : परिषदीय स्कूलों के छात्रोंकी खंगालेंगे क्षमता Sun, 08 Oct 2017 10:33 PM (IST)  अंबेडकरनगर : बेसिक शिक्षा विभाग प्रदेश स्तर पर छात्रों की शैक्षिक योग्यता एवं क्षमता का मूल्यांकन करेगा। इस दौरान महत्वपूर्ण विषयों में छात्रों के ज्ञान और अभिरुचि को खंगालते हुए उनकी विषय के प्रति पकड़ को भी परखा जाना है। कक्षा एक से आठ तक के छात्रों का मूल्यांकन करने के दौरान प्रत्येक कक्षा से छात्रों का मूल्यांकन किया जाएगा। खास बात है कि शासन इस सर्वे में परिषदीय विद्यालयों के साथ ही वित्तपोषित तथा मान्यता प्राप्त विद्यालयों का भी मूल्यांकन करेगा। शासन ने सर्व शिक्षा अभियान के तहत सूबे के सभी जनपदों में स्टेट लेवल एचीवमेंट सर्वे कराने की रणनीति बनाई है। इसमें कक्षा एक से आठ तक के छात्र व छात्राओं के अधिगम स्तर का आंकलन किया जाएगा। इसमें कक्षा एक तथा दो के छात्रों का तीन विषयों ¨हदी, अंग्रेजी व गणित में मूल्यांकन होगा। वहीं कक्षा तीन के छात्रों का चार विषयों ¨हदी, अंग्रेजी, गणित तथा सामाजिक का मूल्यांकन किया जाएगा। कक्षा चार से कक्षा आठ तक के छात्रों का पांच विषयों ¨हदी, अंग्रेजी, गणित, सामाजिक विषय तथा विज्ञान के आधार पर सर्वे होगा। बेसिक शिक्षा विभाग के निदेशक ने यह सर्वे एससीईआरटी लखनऊ के द्वारा किए जाने से अवगत कराया है। परिषीय विद्यालयों के सर्वे के दौरान प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों के साथ ही कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालयों का भी मूल्यांकन कराया जाएगा।

0 comments

परिषदीय स्कूलों के छात्रोंकी खंगालेंगे क्षमता

अंबेडकरनगर : बेसिक शिक्षा विभाग प्रदेश स्तर पर छात्रों की शैक्षिक योग्यता एवं क्षमता का मूल्यांकन करेगा। इस दौरान महत्वपूर्ण विषयों में छात्रों के ज्ञान और अभिरुचि को खंगालते हुए उनकी विषय के प्रति पकड़ को भी परखा जाना है। कक्षा एक से आठ तक के छात्रों का मूल्यांकन करने के दौरान प्रत्येक कक्षा से छात्रों का मूल्यांकन किया जाएगा। खास बात है कि शासन इस सर्वे में परिषदीय विद्यालयों के साथ ही वित्तपोषित तथा मान्यता प्राप्त विद्यालयों का भी मूल्यांकन करेगा। शासन ने सर्व शिक्षा अभियान के तहत सूबे के सभी जनपदों में स्टेट लेवल एचीवमेंट सर्वे कराने की रणनीति बनाई है। इसमें कक्षा एक से आठ तक के छात्र व छात्राओं के अधिगम स्तर का आंकलन किया जाएगा। इसमें कक्षा एक तथा दो के छात्रों का तीन विषयों ¨हदी, अंग्रेजी व गणित में मूल्यांकन होगा। वहीं कक्षा तीन के छात्रों का चार विषयों ¨हदी, अंग्रेजी, गणित तथा सामाजिक का मूल्यांकन किया जाएगा। कक्षा चार से कक्षा आठ तक के छात्रों का पांच विषयों ¨हदी, अंग्रेजी, गणित, सामाजिक विषय तथा विज्ञान के आधार पर सर्वे होगा। बेसिक शिक्षा विभाग के निदेशक ने यह सर्वे एससीईआरटी लखनऊ के द्वारा किए जाने से अवगत कराया है। परिषीय विद्यालयों के सर्वे के दौरान प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों के साथ ही कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालयों का भी मूल्यांकन कराया जाएगा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

महत्वपूर्ण सूचना...


बेसिक शिक्षा परिषद के शासनादेश, सूचनाएँ, आदेश निर्देश तथा सभी समाचार एक साथ एक जगह...
सादर नमस्कार साथियों, सभी पाठकगण ध्यान दें इस ब्लॉग साईट पर मौजूद समस्त सामग्री Google Search, सोशल नेटवर्किंग साइट्स (व्हा्ट्सऐप, टेलीग्राम एवं फेसबुक) से भी लिया गया है। किसी भी खबर की पुष्टि के लिए आप स्वयं अपने मत का उपयोग करते हुए खबर की पुष्टि करें, उसकी पुरी जिम्मेदारी आपकी होगी। इस ब्लाग पर सम्बन्धित सामग्री की किसी भी ख़बर एवं जानकारी के तथ्य में किसी भी तरह की गड़बड़ी एवं समस्या पाए जाने पर ब्लाग एडमिन /लेखक कहीं से भी दोषी अथवा जिम्मेदार नहीं होंगे, सादर धन्यवाद।