फतेहपुर : जिला प्रशासन ने कहा चुनाव ड्यूटी में लगेंगी रोडवेज की 22 बसें
जागरण संवाददाता, फतेहपुर : जिला प्रशासन ने रोडवेज की 22 बसें निकाय चुनाव के लिए अधिग्रहीत कर ली गई है। जिसमें 13 बसों में पुलिस व नौ में होमगार्ड के जवान रवाना होंगे। इन बसों को आइटीआइ मैदान में खड़ा किया गया है। वहीं बसें कम पड़ने से रविवार को यात्री यात्रा करने के लिए परेशान रहे। बसों को सुबह 9 बजे जिला प्रशासन ने एआरएम से कब्जे में ले लिया था। इसके बाद दोपहर बाद इन बसों में पुलिस व होमगार्ड जवानों को बैठाकर प्रथम चरण में होने वाले मतदान के जनपदों के लिए रवाना करते रहे। उधर बसों के कम पड़ने से स्थानीय एवं लखनऊ, बांदा, इलाहाबाद रूट में बसे कम हो गई है। मामले पर एआरएम ओपी ओझा का कहना था कि निकाय चुनाव के प्रथम चरण के लिए शासन के निर्देश पर विभाग की 22 बसों को पुलिस को दे दिया गया है।
SCHOOL : स्कूल चलो अभियान को लेकर निकली रैली, ग्राम पंचायत सोनवल में
शिक्षकों और छात्रों ने घर-घर जाकर नए नामांकन के लिए किया जागरूक
-
*SCHOOL : स्कूल चलो अभियान को लेकर निकली रैली, ग्राम पंचायत सोनवल में
शिक्षकों और छात्रों ने घर-घर जाकर नए नामांकन के लिए किया जागरूक*
*महराजगंज । लक्ष्म...