बदायूं : केंद्र आवंटन को लेकर डीआइओएस कार्यालय में तनातनी
जागरण संवाददाता, बदायूं : हाल ही में बोर्ड की ओर से परीक्षा केंद्रों की सूची एनआइसी पर जारी की गई है। जिसके तहत 73 कॉलेजों को केंद्र बनाया गया है। जो कॉलेज केंद्र बनने को रह गए हैं, उनके प्रधानाचार्यों की भीड़ रोजाना जिला विद्यालय निरीक्षक के कार्यालय पर उमड़ रही है। गुरुवार को कुछ लोग कार्यालय पर आए जिला विद्यालय निरीक्षक मुन्ने अली को प्रार्थना पत्र देकर कॉलेज को केंद्र बनाने का आग्रह करने लगे जिस पर डीआइओएस ने उनसे कहा कि इस बार केंद्र बनाने से लेकर परीक्षार्थी आंवटन का कार्य भी बोर्ड की ओर से किया जा रहा है। यह बात सुनकर ही वह लोग आक्रोशित हो उठे, जिससे कार्यालय में खलबली मच गई। इसके बाद डीआइओएस के समझाने के बाद वह लोग चले गए। उन्होने बताया कि इस बार केंद्र बनाने को लेकर छात्र आंवटन प्रक्रिया में कार्यालय को कोई हस्तक्षेप नहीं है। परीक्षा संबंधी सभी कार्य बोर्ड की ओर से ही किए जा रहे हैं।
SCHOOL : स्कूल चलो अभियान को लेकर निकली रैली, ग्राम पंचायत सोनवल में
शिक्षकों और छात्रों ने घर-घर जाकर नए नामांकन के लिए किया जागरूक
-
*SCHOOL : स्कूल चलो अभियान को लेकर निकली रैली, ग्राम पंचायत सोनवल में
शिक्षकों और छात्रों ने घर-घर जाकर नए नामांकन के लिए किया जागरूक*
*महराजगंज । लक्ष्म...