गोरखपुर : स्कूल में फेशियल कराती प्रधानाध्यापिका सस्पेंड बीईओ कैम्पियरगंज को सौंपी गयी जांच
स्कूल में फेसियल कराने पर हेडमास्टर सस्पेंड, स्कूल में जांच करने पहुंचे बीएसए
अमर उजाला ब्यूरो, गोरखपुर। पादरी बाजार के प्राथमिक विद्यालय शिवपुर साहबाजगंज में प्रिंसिपल के फेशियल कराने का वीडियो वायरल होने के बाद सोमवार की सुबह ही बीएसए और नगर शिक्षाधिकारी जांच करने स्कूल पहुंचे तो ताला लगा मिला। वीडियो क्लिप देखने और स्कूल खुलने पर बच्चों से पूछताछ के आधार पर प्रथम दृष्टया अनुशासनहीनता के आरोप में हेड मास्टर डेजी अधिकारी को सस्पेंड कर दिया गया है। वहीं देर से आने पर शिक्षामित्र से स्पष्टीकरण मांगा गया है। मामले की जांच खंड शिक्षाधिकारी कैंपियरगंज महेंद्र नाथ त्रिपाठी को सौंपी गई है।
स्कूल में हेडमास्टर के फेसियल कराने का वीडियो क्लिप सुर्खियों में आने के बाद मंगलवार की सुबह 9:20 बजे बीएसए राम सागर पति त्रिपाठी स्कूल पहुंचे तो कोई मौजूद नहीं था। थोड़ी देर इंतजार के बाद वे चले गए। बाद में उनके कहने पर नगर शिक्षाधिकारी ब्रह्मचारी शर्मा स्कूल पहुंचे। उन्होंने हेडमास्टर, स्कूल स्टॉफ से पूछताछ के बाद बच्चों से भी जानकारी ली। पता चला कि हेडमास्टर स्कूल में फेशियल का सामान रखती हैं और कभी-कभी रसोइयां से फेशियल और मसाज कराती हैं। हालांकि बच्चों ने फेशियल कराने की जानकारी से इनकार कर दिया। बीएसए ने बताया कि वीडियो क्लिप के आधार पर निलंबन की कार्रवाई कर दी गई है। जांच रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।