एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग
की समस्त सूचनाएं एक साथ

"BSN" प्राइमरी का मास्टर । Primary Ka Master. Blogger द्वारा संचालित.

Search Your City

लखनऊ : यूपी बोर्ड परीक्षा केंद्र के निर्धारण पर अधिकारियों ने दी खुद को क्लीन चिट

0 comments

लखनऊ : यूपी बोर्ड परीक्षा केंद्र के निर्धारण पर अधिकारियों ने दी खुद को क्लीन चिट

लखनऊ : यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा के लिए केंद्रों के निर्धारण में गड़बड़ियों के आरोपों में घिरे शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने मुख्यमंत्री सचिवालय के अधिकारियों के समक्ष खुद को क्लीन चिट दे दी है।

उन्होंने पॉवर प्वाइंट प्रजेंटेशन कर पूरी प्रक्रिया को सामने रखा और बताया कि मेरिट के आधार पर ही केंद्र बनाए गए हैं। इस साल पिछली बार की तुलना में लगभग एक चौथाई केंद्र कम बनाए गए हैं। केंद्र निर्धारण के लिए सॉफ्टवेयर डेवलप करने वाली कंपनी ने यह तर्क रखकर अपना बचाव किया कि शिक्षा विभाग से जो भी आंकड़े मिले, उन्हीं के आधार पर केंद्रों का निर्धारण किया। हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा मनमाने ढंग से केंद्रों के निर्धारण पर सवाल उठे हैं और आरोप लगाया गया है कि चहेतों के विद्यालयों को लाभ पहुंचाने के लिए नियमों की अनदेखी की गई। प्रमुख सचिव मुख्यमंत्री एसपी गोयल ने इसे गंभीरता से लेते हुए एनेक्सी में बैठक बुलाई थी। इसमें नई दिल्ली की पर्ल एसोसिएट्स कंप्यूटर फर्म के प्रबंध निदेशक रविंद्रजीत सिंह व कंप्यूटर प्रोग्रामर समेत शासन के अन्य अधिकारी भी शामिल हुए। उन्होंने बताया कि केंद्र बनाने के लिए आवश्यक जानकारियां माध्यमिक शिक्षा परिषद की वेबसाइट से ली गई हैं। विद्यालयों के मध्य की दूरी को जियो पैरामीटर और गूगल एप की सहायता से भी ज्ञात किया गया है। जिला विद्यालय निरीक्षकों ने भी इस दूरी को सत्यापित किया है। इसके आधार पर ही राजकीय विद्यालयों, अशासकीय सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों और वित्तविहीन विद्यालयों को केंद्र बनाया गया। 25896 विद्यालयों में सिर्फ 8057 विद्यालय ही केंद्र बनाए गए हैं जबकि पिछले साल यह संख्या 11414 थी। शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने बताया कि जिला विद्यालय निरीक्षकों ने आपत्तियां मांगी हैं। इन्हें जिलाधिकारी की अध्यक्षता वाली समिति के समक्ष रखा जाएगा। बैठक में विशेष सचिव नितीश कुमार, आदर्श सिंह संध्या तिवारी, माध्यमिक शिक्षा परिषद के अपर सचिव शिवलाल शामिल रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

महत्वपूर्ण सूचना...


बेसिक शिक्षा परिषद के शासनादेश, सूचनाएँ, आदेश निर्देश तथा सभी समाचार एक साथ एक जगह...
सादर नमस्कार साथियों, सभी पाठकगण ध्यान दें इस ब्लॉग साईट पर मौजूद समस्त सामग्री Google Search, सोशल नेटवर्किंग साइट्स (व्हा्ट्सऐप, टेलीग्राम एवं फेसबुक) से भी लिया गया है। किसी भी खबर की पुष्टि के लिए आप स्वयं अपने मत का उपयोग करते हुए खबर की पुष्टि करें, उसकी पुरी जिम्मेदारी आपकी होगी। इस ब्लाग पर सम्बन्धित सामग्री की किसी भी ख़बर एवं जानकारी के तथ्य में किसी भी तरह की गड़बड़ी एवं समस्या पाए जाने पर ब्लाग एडमिन /लेखक कहीं से भी दोषी अथवा जिम्मेदार नहीं होंगे, सादर धन्यवाद।