महराजगंज : विद्यार्थियों ने ली शपथ, मतदान के लिए करेंगे प्रेरित
महराजगंज: नगरीय निकाय चुनाव को साफ-सुथरे, निष्पक्ष व पारदर्शी ढंग से संपन्न कराने में सभी की भूमिका अहम है। प्रशासन इसे लेकर अपनी तैयारियों में जुटा है तो प्रत्याशी अपने मत को सहेजने को लेकर। समाज में जागरूक संवर्ग के रूप में पहचाने जाने वाले शिक्षक व युवा मतदाता भी मतदान को लेकर तैयार हैं। सभी ने अपने दायित्वों का निर्वहन पूरी ईमानदारी से करने की शपथ ली है। जिले के सात नगर निकायों में 29 नवंबर को होने वाले मतदान में अधिक से अधिक मतदान कर उसका प्रतिशत बढ़ाने व बेहतर लोगों को जनप्रतिनिधि बनाने के लिए कवायद तेज कर दी गई है। धनेवा स्थित नवोदय विद्यालय में आयोजित जागरण के सभी चुनें-सही चुने कार्यक्रम में आंचल गुप्ता, दामिनी कुमारी, शिखा श्रीवास्तव, उजाला, सुप्रिया ¨सह, अस्मिता त्रिपाठी, महिमा ¨सह, शांभवी ¨सह, आशीष कुमार, अवधेश कुमार, विवेक कुमार, प्रखर मल्ल, अंबुज पांडेय, सरफराज अहमद, दुर्गेश, सुमित चौरसिया, अमन राव, रामेश्वर ¨सह आदि ने शपथ लिया कि वे मतदान प्रतिशत बढ़ाने को लेकर परिजनों व समाज को प्रेरित करेंगे। विद्यालय में आयोजित गोष्ठी में प्राचार्य जनार्दन उपाध्याय ने कहा कि मजबूत लोकतंत्र के लिए मतदान आवश्यक है। शहर के विकास की ²ष्टि से ऐसा जनप्रतिनिधि चुनना होगा जिससे जिले का समुचित विकास हो सके। इस दौरान एसके भारती, डीके ¨सह, एसके कल्ल, संजय चौरसिया, हरिवंश, माधुरी पांडेय, शैलजा शर्मा, सरिता हिल्टन, लवकेश कुमार, प्रशांत कुमार आदि मौजूद रहे।
SPORT : ब्लाक स्तरीय दो दिवसीय वार्षिक बेसिक बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता का हुआ
समापन, न्याय पंचायत रजापुर विजेता व न्याय पंचायत बेलवा खुर्द बना उप-विजेता
-
*SPORT : ब्लाक स्तरीय दो दिवसीय वार्षिक बेसिक बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता का
हुआ समापन, न्याय पंचायत रजापुर विजेता व न्याय पंचायत बेलवा खुर्द बना
उप-विजेता*
...