एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग
की समस्त सूचनाएं एक साथ

"BSN" प्राइमरी का मास्टर । Primary Ka Master. Blogger द्वारा संचालित.

Search Your City

फतेहपुर : ब्लाक स्तरीय प्रतियोगिताओं में दिखाया दमखम

0 comments

फतेहपुर : ब्लाक स्तरीय प्रतियोगिताओं में दिखाया दमखम

जागरण टीम, फतेहपुर : ब्लाक स्तरीय प्रतियोगिताओं का शुक्रवार को विधिवत शुभारंभ खेल ध्वज फहराकर किया गया। तेलियानी ब्लाक की प्रतियोगिता ब्लाक संसाधन केंद्र त्रिलोकीपुर में हुआ। दो दिवसीय प्रतियोगिता के पहले दिन खो-खो, दौड़ सहित अन्य प्रतियोगिताएं कराई गईं। कबड्डी प्रतियोगिता में बच्चों ने बेहतर खेल का प्रदर्शन किया। वहीं स्काउट-गाइड प्रतियोगिता में बच्चों ने मीनार बनाकर अपने हुनर का प्रदर्शन किया। शुभारंभ खंड शिक्षा अधिकारी मुक्तेश कुमार गुप्त, प्राथमिक शिक्षक संघ अध्यक्ष राजेंद्र ¨सह ने दीप प्रज्ज्वलन व हरी झंडी दिखाकर किया। वहीं भिटौरा ब्लाक की खेलकूद प्रतियोगिता हंस वाहिनी स्कूल सात मील में आयोजित की गई। खंड शिक्षाधिकारी आदित्य कुमार ¨सह ने प्रतियोगिता की शुरुआत की। दौड़ प्रतियोगिता के प्राथमिक वर्ग में 50 मीटर में बेंती सादात के विपिन, महेशपुर की गरिमा, 100 मीटर में बेती सादात के विपिन, चित्तीसापुर की शशि, 200 मीटर में भिटौरा के अश्वनी, चित्तीसापुर शशि और खो-खो में पूरे इल्मास के बच्चों बाजी मारी। 100 मीटर में उच्च प्राथमिक भिटौरा के अमित कुमार, कमला देवी चित्तीसापुर आदि ने बाजी मारी। वहीं खजुहा ब्लाक की प्रतियोगिताओं का शुभारंभ खंड शिक्षा अधिकारी राजीव गंगवार ने किया। प्राथमिक शिक्षक संघ अध्यक्ष बलराम ¨सह, श्यामसुंदर अवस्थी, मुनेश्वरचंद्र, संजय उत्तम, सुधांशु श्रीवास्तव, व्यायाम शिक्षक आदित्य पांडेय रहे। हसवा बीआरसी में खेलकूद रैली के समापन विजयी प्रतिभागियों को बीईओ देवेंद्र वर्मा ने पुरस्कृत किया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

महत्वपूर्ण सूचना...


बेसिक शिक्षा परिषद के शासनादेश, सूचनाएँ, आदेश निर्देश तथा सभी समाचार एक साथ एक जगह...
सादर नमस्कार साथियों, सभी पाठकगण ध्यान दें इस ब्लॉग साईट पर मौजूद समस्त सामग्री Google Search, सोशल नेटवर्किंग साइट्स (व्हा्ट्सऐप, टेलीग्राम एवं फेसबुक) से भी लिया गया है। किसी भी खबर की पुष्टि के लिए आप स्वयं अपने मत का उपयोग करते हुए खबर की पुष्टि करें, उसकी पुरी जिम्मेदारी आपकी होगी। इस ब्लाग पर सम्बन्धित सामग्री की किसी भी ख़बर एवं जानकारी के तथ्य में किसी भी तरह की गड़बड़ी एवं समस्या पाए जाने पर ब्लाग एडमिन /लेखक कहीं से भी दोषी अथवा जिम्मेदार नहीं होंगे, सादर धन्यवाद।