एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग
की समस्त सूचनाएं एक साथ

"BSN" प्राइमरी का मास्टर । Primary Ka Master. Blogger द्वारा संचालित.

Search Your City

बहराइच : तीन घंटे सड़क पर चली बच्चों की क्लास, स्कूल गेट के ताले पर फेंकी गई गंदगी से नाराज शिक्षिकाएं

0 comments

बहराइच : तीन घंटे सड़क पर चली बच्चों की क्लास, स्कूल गेट के ताले पर फेंकी गई गंदगी से नाराज शिक्षिकाएं

बहराइच : प्राथमिक विद्यालय अकबरपुरा व गुदड़ी के गेट, ब्लैक बोर्ड व ताले पर शरारती तत्व आए दिन गंदगी फेंक जाते हैं। इससे परेशान शिक्षिकाओं ने विरोध का नया तरीका अपनाते हुए सोमवार सुबह स्कूल परिसर से बाहर बीच रोड पर क्लास शुरू कर दी। छात्र-छात्रओं ने भी शिक्षिकाओं का साथ दिया। इससे सड़क पर आवागमन ठप हो गया। शिक्षिकाओं ने बीएसए को जानकारी देकर नगर कोतवाली में तहरीर दी। इस पर नगर पालिका परिषद से आए स्वीपरों ने गेट पर लगी गंदगी को साफ किया। ताला खोलकर तब बच्चे स्कूल में जाकर पढ़ाई शुरू कर सके।

शहर के स्टीलगंज तालाब के पास अकबरपुरा व गुदड़ी मुहल्ले का प्राथमिक विद्यालय एक ही परिसर में चल रहे हैं। रोजाना की तरह सोमवार सुबह नौ बजे बच्चे व शिक्षिकाएं स्कूल पहुंचीं। स्कूल गेट व ताले पर गंदगी लगी दिखी। इस पर सभी भड़क गए। अकबरपुरा की प्रधान शिक्षिका रंजना रस्तोगी व गुदड़ी की नीलम ने शिक्षामित्र नीतू बाल्मीकि, पूनम गोस्वामी व अन्य शिक्षिकाओं के साथ राय मशविरा कर गेट के बाहर रोड पर क्लास लगाकर पढ़ाने लगी। इस पर भीड़ जुट गई। आवागमन भी ठप हो गया। प्रधान शिक्षिका नीलम ने बताया कि दोनों विद्यालयों में लगभग 150 बच्चों का पंजीकरण है। आए दिन शरारती तत्व स्कूल गेट व ताले पर गंदगी लगा जाते हैं। स्कूल की बाउंड्रीवाल पार कर मिड-डे-मील का किचन क्षतिग्रस्त कर दिया जाता है। ब्लैक बोर्ड व कुर्सियों पर कचरा व मल पोत दिया जाता है। हर बार सफाई करवाकर पढ़ाई शुरू करा दी जाती थी लेकिन, यह करतूत कब तक सही जाएगी। बच्चों की पढ़ाई न छूटने पाए इसके लिए मजबूरन सड़क पर क्लास लगानी पड़ी। पुलिस का कहना है कि शरारती तत्वों को कर कार्रवाई की जाएगी।बहराइच में गेट पर फेंकी गई गंदगी के चलते सड़क पर क्लास लगाकर प्राथमिक विद्यालय अकबरपुरा व गुदड़ी के बच्चों को पढ़ाती शिक्षिका।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

महत्वपूर्ण सूचना...


बेसिक शिक्षा परिषद के शासनादेश, सूचनाएँ, आदेश निर्देश तथा सभी समाचार एक साथ एक जगह...
सादर नमस्कार साथियों, सभी पाठकगण ध्यान दें इस ब्लॉग साईट पर मौजूद समस्त सामग्री Google Search, सोशल नेटवर्किंग साइट्स (व्हा्ट्सऐप, टेलीग्राम एवं फेसबुक) से भी लिया गया है। किसी भी खबर की पुष्टि के लिए आप स्वयं अपने मत का उपयोग करते हुए खबर की पुष्टि करें, उसकी पुरी जिम्मेदारी आपकी होगी। इस ब्लाग पर सम्बन्धित सामग्री की किसी भी ख़बर एवं जानकारी के तथ्य में किसी भी तरह की गड़बड़ी एवं समस्या पाए जाने पर ब्लाग एडमिन /लेखक कहीं से भी दोषी अथवा जिम्मेदार नहीं होंगे, सादर धन्यवाद।