एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग
की समस्त सूचनाएं एक साथ

"BSN" प्राइमरी का मास्टर । Primary Ka Master. Blogger द्वारा संचालित.

Search Your City

फर्रूखाबाद : प्राथमिक विद्यालय के निर्माण के लिए दो वर्ष पूर्व नगर क्षेत्र के दो अतिरिक्त कक्षा कक्षों की धनराशि निर्माण प्रभारी को स्थानांतरित, गिहार बस्ती को न मिल सका 'अपना स्कूल'

0 comments

फर्रूखाबाद : प्राथमिक विद्यालय के निर्माण के लिए दो वर्ष पूर्व नगर क्षेत्र के दो अतिरिक्त कक्षा कक्षों की धनराशि निर्माण प्रभारी को स्थानांतरित, गिहार बस्ती को न मिल सका 'अपना स्कूल'

जागरण संवाददाता, फर्रुखाबाद : शहर के आवास विकास से सटी गिहार बस्ती बाग लकूला में प्राथमिक विद्यालय के निर्माण के लिए दो वर्ष पूर्व नगर क्षेत्र के दो अतिरिक्त कक्षा कक्षों की धनराशि निर्माण प्रभारी को स्थानांतरित की गई थी। धनराशि कम पड़ जाने से पूर्व जिलाधिकारी ने क्रिटिकल गैप से एक लाख 68 हजार रुपये लोक निर्माण विभाग को दिए थे। इसके बावजूद कार्य पूरा नहीं हो सका। गिहार समुदाय के युवकों ने उपमुख्यमंत्री को शिकायत भेजकर शीघ्र ही विद्यालय शुरू कराए जाने की गुहार लगाई।

गिहार बस्ती बाग लकूला के बच्चों को शिक्षा की मुख्य धारा से जोड़ने के लिए तत्कालीन जिलाधिकारी एनकेएस चौहान की पहल पर विद्यालय के रूप में दो अतिरिक्त कक्षा कक्षों का निर्माण प्रारंभ कराया गया था। निर्माण प्रभारी प्रधानाध्यापक सोमनाथ दीक्षित ने कक्षों का निर्माण कराया। अन्य कार्य कराये जाने के लिए जिलाधिकारी ने क्रिटिकल गैप की मद से पीडब्ल्यूडी के अधिशासी अभियंता को 1.68 लाख रुपये दिये। विद्यालय चालू न होने से गिहार बस्ती निवासी श्रीपाल गिहार व अन्य लोगों ने उपमुख्यमंत्री को शिकायत भेजी। ग्रामीणों ने तत्काल विद्यालय का कार्य पूरा कराकर पढ़ाई शुरू कराये जाने की मांग की है। इसके साथ ही पत्र में कहा कि विद्यालय काफी दूर होने से कुछ ही बच्चे पढ़ने जा पाते हैं। बेसिक शिक्षा अधिकारी अनिल कुमार ने बताया कि जिला समन्वयक निर्माण दिलीप राजपूत को मौके पर भेजा गया था। कक्षों में प्लास्टर, एप्रिन, रैंप व रंगाई-पुताई का कार्य शेष है। उन्होंने बताया कि पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों से शीघ्र कार्य पूर्ण कराये जाने को कहा गया है।

Tags: # Gihar Basti ,  # school ,

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

महत्वपूर्ण सूचना...


बेसिक शिक्षा परिषद के शासनादेश, सूचनाएँ, आदेश निर्देश तथा सभी समाचार एक साथ एक जगह...
सादर नमस्कार साथियों, सभी पाठकगण ध्यान दें इस ब्लॉग साईट पर मौजूद समस्त सामग्री Google Search, सोशल नेटवर्किंग साइट्स (व्हा्ट्सऐप, टेलीग्राम एवं फेसबुक) से भी लिया गया है। किसी भी खबर की पुष्टि के लिए आप स्वयं अपने मत का उपयोग करते हुए खबर की पुष्टि करें, उसकी पुरी जिम्मेदारी आपकी होगी। इस ब्लाग पर सम्बन्धित सामग्री की किसी भी ख़बर एवं जानकारी के तथ्य में किसी भी तरह की गड़बड़ी एवं समस्या पाए जाने पर ब्लाग एडमिन /लेखक कहीं से भी दोषी अथवा जिम्मेदार नहीं होंगे, सादर धन्यवाद।