बलरामपुर : केंद्र निर्धारण में सरकारी स्कूलों को मिलेगी प्रमुखता : जिलाधिकारी
संवादसूत्र, बलरामपुर : बोर्ड परीक्षा केंद्र के लिए आईं आपत्तियों का स्थलीय निरीक्षण कर कमियों को दूर कराएं। जिससे नकलविहीन परीक्षा कराई जा सके। इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नहीं होगी। यह बात जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्र ने शनिवार को कलेक्ट्रेट सभागार में बोर्ड परीक्षा समिति की अधिकारियों से कही। कहा कि परीक्षा केंद्र बनाने में सरकारी विद्यालयों को प्राथमिकता दी जानी चाहिए। संसाधन विहीन स्कूलों को केंद्र बनाने से बचे। कहा कि आपत्ति निस्तारण के बाद डीआइओएस नए केंद्रों की सूची क्षेत्र के उप जिलाधिकारी को भेजेंगे। एसडीएम उनकी अपने स्तर से जांच कर आख्या प्रस्तुत करेंगे। डीआइओएस एचएन त्रिपाठी ने बताया कि बार जिले में कुल 28 हजार 548 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। इसके लिए 36 स्कूलों को पहले ही केंद्र बनाया जा चुका है। बीएसए रमेश यादव, उप जिलाधिकारी सदर भरतलाल सरोज, एसडीएम तुलसीपुर किशोर गुप्त, उतरौला जेपी ¨सह, प्रधानाचार्य जीपी तिवारी, शिवांगी सार्राफ, प्रवीण ¨सह, प्रदीप पांडेय समेत कई लोग मौजूद रहे।
SPORT : ब्लाक स्तरीय दो दिवसीय वार्षिक बेसिक बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता का हुआ
समापन, न्याय पंचायत रजापुर विजेता व न्याय पंचायत बेलवा खुर्द बना उप-विजेता
-
*SPORT : ब्लाक स्तरीय दो दिवसीय वार्षिक बेसिक बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता का
हुआ समापन, न्याय पंचायत रजापुर विजेता व न्याय पंचायत बेलवा खुर्द बना
उप-विजेता*
...