महराजगंज : नेशनल कैडेट कार्प दिवस पर जीएसवीएस कालेज व जवाहर लाल नेहरु स्मारक पीजी कालेज के एनसीसी कैडेटों ने रविवार को जीएसवीएस कालेज से सोनाड़ी देवी मंदिर तक जागरूकता रैली निकाली
महराजगंज: नेशनल कैडेट कार्प दिवस पर जीएसवीएस कालेज व जवाहर लाल नेहरु स्मारक पीजी कालेज के एनसीसी कैडेटों ने रविवार को जीएसवीएस कालेज से सोनाड़ी देवी मंदिर तक जागरूकता रैली निकाली। रैली में शामिल कैडेटों ने सामाजिक कुरीतियों को दूर करने तथा रक्तदान को बढ़ावा देने के प्रति आमजन को जागरूक किया। जीएसवीएस कालेज परिसर में सुबह नौ बजे विद्यालय व पीजी कालेज के एनसीसी कैडेट एकत्रित हुए। कैडेटों को हरी झंडी दिखाकर रवाना करते हुए मेजर अखिलेश्वर राव ने कहा कि एनसीसी से जुड़कर छात्र-छात्राएं समाज में अनुशासन को बढ़ावा देने में अहम योगदान दे सकते हैं। उन्होंने कहा कि समाज में व्याप्त कुरीतियों की वजह से समाज विकास की मुख्यधारा से नहीं जुड़ पा रहा है। हम सभी को इसे दूर करने की दिशा में सार्थक कदम उठाना चाहिए। छात्र-छात्राएं ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को विशेष तौर पर सामाजिक कुरीतियों के दुष्प्रभाव के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि 18 वर्ष से अधिक उम्र के कैडेट रक्तदान करें तथा दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करें। इस दौरान 46वीं बटालियन के हवलदार ग्यान ¨सह, राजू कुमार, दीनदयाल तिवारी, बिट्टू वर्मा, राम ¨सह,दुर्गावती गुप्ता, निशा वर्मा, स्नेहलता, अंकुर यादव, अवनीश शर्मा, अजय, अमर ¨सह, रोहित कुमार, मिथिलेश कुमार, अनुपमा, रिया श्रीवास्तव, सकिना खातून, ¨रकू विश्वकर्मा, रेशमा आदि मौजूद रहे।
UPPSS : विद्यालयों के मर्जर /विलय के खिलाफ उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक
संघ ने आंदोलन की रणनीति बनाई
-
*UPPSS : विद्यालयों के मर्जर /विलय के खिलाफ उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक
संघ ने आंदोलन की रणनीति बनाई*
*महराजगंज । आज पूर्व निर्धारित सूचना के आधार पर ...