एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग
की समस्त सूचनाएं एक साथ

"BSN" प्राइमरी का मास्टर । Primary Ka Master. Blogger द्वारा संचालित.

Search Your City

कौशाम्बी : कस्तूरबा गाधी आवासीय बालिका विद्यालय में खाने की जाच शुरू

0 comments

कस्तूरबा गाधी आवासीय बालिका विद्यालय में खाने की जाच शुरू

कौशाबी : कस्तूरबा गाधी आवासीय विद्यालयों में छात्राओं को मानक के अनुसार सुविधाएं नहीं मिल रही। मामले की जानकारी संज्ञान में आने के बाद डीएम की ओर से जिले के आठों कस्तूरबा गाधी आवासीय बालिका विद्यालयों की जाच शुरू हो गई है। जाच शुरू हुई तो बेसिक शिक्षा परिषद के अफसरों और खाद्य सामग्री पहुंचाने वाले ठेकेदारों में खलबली मच गई।

कस्तूरबा गाधी आवासीय बालिका विद्यालय में छात्राओं को हर दिन अलग-अलग मेन्यू के अनुसार खाना देने का प्रावधान है। लेकिन सरसवा के कस्तूरबा गाधी विद्यालय में बच्चियों को कई दिन से दाल चावल ही खिलाया जा रहा है। इस मामले को दैनिक जागरण में सोमवार के अंक में प्रमुखता से प्रकाशित किया गया है। डीएम ने जिले में संचालित हो रहे हर ब्लाक के कस्तूरबा गाधी आवासीय विद्यालयों की जाच का निर्देश दिया। डीएम का निर्देश मिलते ही स्कूलों की जाच शुरू हो गई। डीपीआरओ कमल किशोर को कड़ा, अर्थ एवं संख्या अधिकारी कार्यालय ने सरसवा, बीडीओ मूरतगंज ने मूरतगंज सहित अन्य अधिकारियों को जाच शुरू कर दी है। इसके साथ ही चायल व कौशाबी ब्लाक में विद्यालयों की जाच की गई।

जाच में मिली खामिया

मूरतगंज में विद्यालय में बालिकाओं को भोजन सामग्री की आपूर्ति समय से नहीं मिलने की बात सामने आई है। वहीं कड़ा में छात्राओं के लिए पेयजल की कोई व्यवस्था नहीं है। वहा लगे हैंडपंप का पानी पीने योग्य नहीं है। परिसर में ही लगा दूसरा हैंडपंप खराब है। छात्राएं पानी के संकट से जूझ रही हैं। चायल के विद्यालय में भवन की स्थित सही नहीं है। इसी प्रकार कनैली के विद्यालय में छात्राएं भवन के खराब होने के साथ ही शौचालय की सफाई व अन्य समस्याओं को लेकर परेशान हैं। अधिकारियों की ओर से यह रिपोर्ट सीडीओ कार्यालय में दी गई।

----------

व्यवस्था सुधारने के बजाय नोटिस

कस्तूरबा विद्यालय की बच्चियों को शासन से जो सुविधाएं मिलती हैं, वह नहीं दी जा रही है। बेसिक शिक्षा विभाग के अफसर और ठेकेदार पैसों का बंदरबाट कर रहे हैं। अब मामले का खुलासा किया जा रहा है तो बीएसए नोटिस भेजकर पूछते हैं कि बिना अनुमति स्कूल में कौन घुस गया, जैसे वह स्कूल नहीं जेल है। फिलहाल गरीब परिवार की इन बच्चियों की सुविधाओं में कटौती करने के कारण उनके अभिभावकों में आक्रोश है।

क्या कहते है अधिकारी

विद्यालयों की स्थित खराब होने की जानकारी समाचार पत्र के माध्यम से मिली है। जिसके बाद अधिकारियों की टीम गठित कर विद्यालयों की जाच कराई जा रही है। जो भी रिपोर्ट उनसे मिलेगी, उसके आधार पर जिम्मेदारों पर कार्रवाई होगी।

- मनीष कुमार वर्मा, डीएम कौशाबी

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

महत्वपूर्ण सूचना...


बेसिक शिक्षा परिषद के शासनादेश, सूचनाएँ, आदेश निर्देश तथा सभी समाचार एक साथ एक जगह...
सादर नमस्कार साथियों, सभी पाठकगण ध्यान दें इस ब्लॉग साईट पर मौजूद समस्त सामग्री Google Search, सोशल नेटवर्किंग साइट्स (व्हा्ट्सऐप, टेलीग्राम एवं फेसबुक) से भी लिया गया है। किसी भी खबर की पुष्टि के लिए आप स्वयं अपने मत का उपयोग करते हुए खबर की पुष्टि करें, उसकी पुरी जिम्मेदारी आपकी होगी। इस ब्लाग पर सम्बन्धित सामग्री की किसी भी ख़बर एवं जानकारी के तथ्य में किसी भी तरह की गड़बड़ी एवं समस्या पाए जाने पर ब्लाग एडमिन /लेखक कहीं से भी दोषी अथवा जिम्मेदार नहीं होंगे, सादर धन्यवाद।