एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग
की समस्त सूचनाएं एक साथ

"BSN" प्राइमरी का मास्टर । Primary Ka Master. Blogger द्वारा संचालित.

Search Your City

बदायूं : मीना मंच के सदस्यों की की आयोजित हुई प्रेस कांफ्रेंस

0 comments

बदायूं : मीना मंच के सदस्यों की की आयोजित हुई प्रेस कांफ्रेंस

बिसौली : विकास क्षेत्र के गांव हर्रायपुर स्थित उच्च प्राथमिक विद्यालय में एक्शनएड व यूनिसेफ की ओर से मीना मंच के सदस्यों की प्रेस कांफ्रेंस का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुस्कान परियोजना के जिला समंयवक महेंद्र ¨सह द्वारा आए पत्रकारों को विद्यालय के बारे में जानकारी दी गई। बाल दिवस के अवसर पर विद्यालय में एक चित्र प्रदर्शनी लगाई गई जिसको आगंतुकों ने बहुत सराहा। प्रेस कांफ्रेंस में मीडिया द्वारा पूछे गए प्रश्नों के उत्तर मीना मंच के सदस्यों ने दिए। एक प्रश्न के उत्तर में मीना मंच की अध्यक्ष लीलावती ने कहा कि उसके द्वारा गांव की अशिक्षित महिलाओं को शिक्षित करने का कार्य किया जा रहा है। मंच की कोषाध्यक्ष रेशू ने बताया कि उसने अपने परिवार के अशिक्षित सदस्यों को शिक्षित करने के साथ ही लोगों को शौचालय की आवश्यकता के प्रति भी जागरुक किया है। उसके प्रयास से कई लोगों ने अपने-अपने घरों में शौचालय बनवाएं हैं। विद्यालय में सुगमकर्ता प्रिया यादव व शिक्षक कुंवरसेन के प्रयास से मीना मंच की सक्रिय गतिविधियां चलाई जाती हैं, इन गतिविधियों में मीना अखबार का प्रकाशन, स्वच्छता संबधी रैलियां, बालिकाओं को व्यक्तिगत साफ-सफाई के बारे में जागरुक करना आदि सम्मिलित है। मीना मंच के सक्रिय सदस्य सोनू को सामाजिक परिवर्तन विषयक पर कई बार प्रदेश स्तर पर भी सम्मानित किया जा चुका है। इस अवसर पर मुस्कान परियोजना के महेंद्र ¨सह वृषभान ¨सह सह समंवयक गेंदनलाल न्याय पंचायत प्रभारी शोभित यादव, कुंवरसेन, राजेश कुमार शाक्य, प्रिया यादव, नेहा आदि उपस्थित रहे।

Tags: # meena munch

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

महत्वपूर्ण सूचना...


बेसिक शिक्षा परिषद के शासनादेश, सूचनाएँ, आदेश निर्देश तथा सभी समाचार एक साथ एक जगह...
सादर नमस्कार साथियों, सभी पाठकगण ध्यान दें इस ब्लॉग साईट पर मौजूद समस्त सामग्री Google Search, सोशल नेटवर्किंग साइट्स (व्हा्ट्सऐप, टेलीग्राम एवं फेसबुक) से भी लिया गया है। किसी भी खबर की पुष्टि के लिए आप स्वयं अपने मत का उपयोग करते हुए खबर की पुष्टि करें, उसकी पुरी जिम्मेदारी आपकी होगी। इस ब्लाग पर सम्बन्धित सामग्री की किसी भी ख़बर एवं जानकारी के तथ्य में किसी भी तरह की गड़बड़ी एवं समस्या पाए जाने पर ब्लाग एडमिन /लेखक कहीं से भी दोषी अथवा जिम्मेदार नहीं होंगे, सादर धन्यवाद।