बदायूं : स्कूल में ग्रामीणों का अवैध कब्जा, बाधित हो रही पढ़ाई
बदायूं : सहसवान क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय हैदराबाद मजरा खंडुआ पर ग्रामीणों ने अवैध रूप से कब्जा कर लिया और बच्चों की पढ़ाई हो रही बाधित। मना करने पर ग्रामीण लड़ाई झगड़े को उतारू हो जाते हैं। आला अधिकारी अनदेखा कर रहे हैं। शिक्षक श्यामनिवास का कहना है कि ग्रामीण लोग विद्यालय के प्रांगण और छत पर फसलों को सुखाने के साथ पुआलों को एकत्रित कर देते हैं। विद्यालय की रसोई घर के पास भी पुआल लगा रखा है। आए दिन सांप कीड़े निकलते रहते हैं। जिससे बच्चों की जान का खतरा बना रहता है। ग्रामीण विद्यालय की बाउंड्री से सटाकर कूड़ा करकट डालते रहते हैं वहीं कंडों के ढेर लगा देते हैं। जिससे दुर्गंध आती है। बच्चे सही से नहीं पढ़ पाते हैं। विद्यालय परिसर गंदा बना रहता है। शिक्षक श्यामनिवास का कहना है कि विद्यालय की छत और प्रांगण में तिल के पूले लगाने से मना करने पर ग्रामीण लड़ने को उतारू हो गए। शिक्षा विभाग के पदाधिकारियों को अवगत कराया गया है।
SCHOOL : स्कूल चलो अभियान को लेकर निकली रैली, ग्राम पंचायत सोनवल में
शिक्षकों और छात्रों ने घर-घर जाकर नए नामांकन के लिए किया जागरूक
-
*SCHOOL : स्कूल चलो अभियान को लेकर निकली रैली, ग्राम पंचायत सोनवल में
शिक्षकों और छात्रों ने घर-घर जाकर नए नामांकन के लिए किया जागरूक*
*महराजगंज । लक्ष्म...