महराजगंज : आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के हड़ताल से वजन दिवस के अतिरिक्त नियमित पुष्टाहार का वितरण भी बाधित हो रही
महराजगंज: आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के हड़ताल से वजन दिवस के अतिरिक्त नियमित पुष्टाहार का वितरण भी बाधित हो रही है। जिम्मेदारों ने यदि जान बूझकर पुष्टाहार का उठान नहीं किया तथा पुष्टाहार खराब हुआ तो क्षति का आंकलन कर संबंधित से आरसी के माध्यम से धनराशि की वसूली कराई जाएगी। यह निर्देश प्रभारी जिला कार्यक्रम अधिकारी अजातशत्रु शाही ने बाल विकास परियोजना अधिकारी एवं प्रभारियों को दिया है। उन्होंने कहा कि हड़ताल के कारण आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा वजन दिवस के बहिष्कार के साथ ही नियमित पुष्टाहार का वितरण भी बाधित किया जा रहा है। जिन आंगनबाड़ी केंद्रों पर वजन दिवस आयोजित हो रहा है ,वहां तत्काल पुष्टाहार की आपूर्ति सुनिश्चित कराएं। यह भी सुनिश्चित किया जाए कि पुष्टाहार खराब न हो। यदि परियोजना गोदाम में पुष्टाहार खराब हुआ तो संबंधित आंगनबाड़ी, सुपरवाइजर एवं सीडीपीओ का उत्तरदायित्व निर्धारित किया जाएगा। यदि हड़ताल व धरने के कारण पुष्टाहार वितरण में व्यवधान उत्पन्न किया जाएगा तो संबंधित के विरुद्ध विधिक कार्यवाही की जाए। जिन केंद्र के आंगनबाड़ी कार्यकर्ता द्वारा पुष्टाहार नहीं प्राप्त किया जा रहा है वहां ग्राम प्रधान अथवा आशा के माध्यम से पुष्टाहार का वितरण कराया जाए। पुष्टाहार वितरण में व्यवधान उत्पन्न करने अथवा जान बूझकर पुष्टाहार न उठाने की स्थिति में यदि पुष्टाहार खराब हो जाए तो उसका आंकलन कर संबंधित से आरसी के माध्यम से धनराशि की वसूली कराई जाए।
SPORT : ब्लाक स्तरीय दो दिवसीय वार्षिक बेसिक बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता का हुआ
समापन, न्याय पंचायत रजापुर विजेता व न्याय पंचायत बेलवा खुर्द बना उप-विजेता
-
*SPORT : ब्लाक स्तरीय दो दिवसीय वार्षिक बेसिक बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता का
हुआ समापन, न्याय पंचायत रजापुर विजेता व न्याय पंचायत बेलवा खुर्द बना
उप-विजेता*
...