आगरा : चुनाव ड्यूटी में दुर्घटना पर कर्मियों को मिलेगी अनुग्रह राशि
आगरा: निकाय चुनाव ड्यूटी के दौरान किसी दुर्घटना में कर्मियों की मृत्यु अथवा दिव्याग होने पर अनुग्रह धनराशि दी जाएगी। डीएम और जिला निर्वाचन अधिकारी गौरव दयाल ने बताया कि सामान्य दुर्घटना में मृत्यु होने पर अनुग्रह धनराशि दस लाख और आतंकवादी हिंसा, असामाजिक तत्वों द्वारा हत्या, रोड माइन्स, बम ब्लास्ट, हथियारों से आक्रमण आदि की दशा में मृत्यु पर 20 लाख रूपये की राशि मिलेगी। इन कारणों से घटित दुर्घटना में किसी अंग की स्थाई दिव्यागता पर 10 लाख रूपये तथा किसी अन्य कारण से घटित दुर्घटना में किसी अंग की स्थाई दिव्यागता की दशा में 5 लाख की अनुग्रह राशि का भुगतान किया जाएगा। निर्वाचन डयूटी अवधि की गणना मतदान और मतगणना कार्य के लिए कर्मचारी के निवास स्थान से ड्यूटी स्थल पहुंचने तथा ड्यूटी समाप्त कर उसके निवास स्थान तक वापस लौटने की अवधि तक ही मान्य होगी। शर्त यह कि निवास स्थल से ड्यूटी स्थल पर जाने तथा ड्यूटी स्थल से निवास स्थल की वापसी की अवधि की गणना उस सीमा तक मान्य होगी जितना सामान्य परिस्थितियों में किसी व्यक्ति को यात्रा समय में लगता है। केन्द्रीय अर्द्ध सैनिक बलों की तैनाती किए जाने की स्थिति में यह गणना उनके प्रदेश में आगमन से ड्यूटी के बाद मूल स्थान पर रवानगी तक मानी जाएगी। मोबाइल सुरक्षा बल भी यह योजना लागू होगी।
SCHOOL : स्कूल चलो अभियान को लेकर निकली रैली, ग्राम पंचायत सोनवल में
शिक्षकों और छात्रों ने घर-घर जाकर नए नामांकन के लिए किया जागरूक
-
*SCHOOL : स्कूल चलो अभियान को लेकर निकली रैली, ग्राम पंचायत सोनवल में
शिक्षकों और छात्रों ने घर-घर जाकर नए नामांकन के लिए किया जागरूक*
*महराजगंज । लक्ष्म...