एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग
की समस्त सूचनाएं एक साथ

"BSN" प्राइमरी का मास्टर । Primary Ka Master. Blogger द्वारा संचालित.

Search Your City

महराजगंज : जिले के 18 वन ग्रामों में आंगनबाड़ी केंद्रों का निर्माण कराया जाएगा

0 comments

महराजगंज : जिले के 18 वन ग्रामों में आंगनबाड़ी केंद्रों का निर्माण कराया जाएगा

महराजगंज : जिले के 18 वन ग्रामों में आंगनबाड़ी केंद्रों का निर्माण कराया जाएगा। इसके लिए शासन ने 36 लाख रुपये आवंटित किए हैं। शेष धन की व्यवस्था मनरेगा व ग्राम निधि से कराई जाएगी। जानकारी के अनुसार फरेंदा तहसील क्षेत्र के खुर्रमपुर, भारी वैसी, सूरपार, नौतनवा तहसील क्षेत्र के तिनकोनिया, कांधपुर, बेलौहा, अचलगढ़, बीट नर्सरी, सदर तहसील के उसरहा नर्सरी, चेतरा, हथियहवा, बलुअहिया, बरवा चंदन माफी, बेलासपुर, दौलतपुर एवं निचलौल तहसील क्षेत्र के कंपार्ट नंबर 26, 27 व 28 में आंगनबाड़ी केंद्रों का निर्माण कराया जाएगा। जिला कार्यक्रम अधिकारी अजातशत्रु शाही ने बताया कि जिले के सभी वन ग्रामों में आंगनबाड़ी केंद्रों के निर्माण के लिए भूमि का आवंटन हो गया है। प्रत्येक आंगनबाड़ी केंद्र के निर्माण में आठ लाख छह हजार रुपये खर्च होंगे। आंगनबाड़ी केंद्रों के निर्माण के लिए बाल विकास विभाग, मनरेगा व ग्राम निधि से धन की व्यवस्था कराई जाएगी। उन्होंने बताया कि इन आंगनबाड़ी केंद्रों के माध्यम से वन ग्रामों में रहने वाले बच्चों, गर्भवती व धात्री महिलाओं को हर माह पांच, 15 व 25 तारीख को पुष्टाहार का वितरण कराया जाएगा। समय-समय पर बच्चों का वजन व स्वास्थ्य परीक्षण कराया जाएगा। कुपोषित व अति कुपोषित बच्चों को शबरी संकल्प अभियान के तहत कुपोषण से मुक्त कराया जाएगा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

महत्वपूर्ण सूचना...


बेसिक शिक्षा परिषद के शासनादेश, सूचनाएँ, आदेश निर्देश तथा सभी समाचार एक साथ एक जगह...
सादर नमस्कार साथियों, सभी पाठकगण ध्यान दें इस ब्लॉग साईट पर मौजूद समस्त सामग्री Google Search, सोशल नेटवर्किंग साइट्स (व्हा्ट्सऐप, टेलीग्राम एवं फेसबुक) से भी लिया गया है। किसी भी खबर की पुष्टि के लिए आप स्वयं अपने मत का उपयोग करते हुए खबर की पुष्टि करें, उसकी पुरी जिम्मेदारी आपकी होगी। इस ब्लाग पर सम्बन्धित सामग्री की किसी भी ख़बर एवं जानकारी के तथ्य में किसी भी तरह की गड़बड़ी एवं समस्या पाए जाने पर ब्लाग एडमिन /लेखक कहीं से भी दोषी अथवा जिम्मेदार नहीं होंगे, सादर धन्यवाद।