एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग
की समस्त सूचनाएं एक साथ

"BSN" प्राइमरी का मास्टर । Primary Ka Master. Blogger द्वारा संचालित.

Search Your City

इलाहाबाद : बीटीसी का प्रशिक्षण पूरा रिजल्ट अभी भी अधूरा

0 comments

इलाहाबाद : बीटीसी का प्रशिक्षण पूरा रिजल्ट अभी भी अधूरा

राज्य ब्यूरो, इलाहाबाद : बेसिक शिक्षा परिषद की सहायक अध्यापक भर्ती की लिखित परीक्षा में आवेदकों की संख्या कम होने के पूरे आसार हैं। इसकी वजह बीटीसी का द्विवार्षिक प्रशिक्षण कोर्स जिन अभ्यर्थियों का पूरा हो गया, उनका रिजल्ट अपूर्ण है। अभ्यर्थी जन सुनवाई आदि में शिकायत भी कर रहे हैं, लेकिन उसका कोई असर नहीं है। परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय में लगातार इस तरह की बड़ी संख्या में शिकायतें आ रही हैं।

परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय ने बीटीसी 2013 के चतुर्थ सेमेस्टर का परिणाम सितंबर माह में जारी किया है। उसमें तमाम अभ्यर्थियों का द्वितीय सेमेस्टर का रिजल्ट अपूर्ण है। इससे उन्हें अंक पत्र तो मिला, प्रमाणपत्र नहीं मिला है। द्वितीय सेमेस्टर का रिजल्ट 27 जून 2016 को जारी हुआ था। इसमें आंतरिक अंक दर्ज नहीं हैं। अपूर्ण परिणाम एक साल बाद भी पूरा न हो पाने पर अभ्यर्थियों ने इसकी शिकायत परीक्षा नियामक कार्यालय पर की तो पता चला कि डायट ने आंतरिक अंक ही नहीं भेजा है। यही नहीं संबंधित कालेजों ने इस ओर सक्रियता नहीं दिखाई, बल्कि यह तर्क दिया जाता रहा कि अंतिम परिणाम में सब ठीक हो जाएगा। डायट ने 15 नवंबर को परीक्षा नियामक कार्यालय को पत्र भेजा, लेकिन अब तक वे पहुंचे नहीं। अभ्यर्थी परेशान हैं क्योंकि सहायक अध्यापक की 68500 भर्ती का विज्ञापन कभी भी जारी हो सकता है। परीक्षा नियामक कार्यालय की ओर से कहा गया है कि ऐसा करने वाले डायट प्राचार्यो से जवाब मांगा जाएगा और यदि मामले को जानबूझकर लटकाया गया है तो उन पर कार्रवाई के लिए शासन को लिखा जाएगा।’

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

महत्वपूर्ण सूचना...


बेसिक शिक्षा परिषद के शासनादेश, सूचनाएँ, आदेश निर्देश तथा सभी समाचार एक साथ एक जगह...
सादर नमस्कार साथियों, सभी पाठकगण ध्यान दें इस ब्लॉग साईट पर मौजूद समस्त सामग्री Google Search, सोशल नेटवर्किंग साइट्स (व्हा्ट्सऐप, टेलीग्राम एवं फेसबुक) से भी लिया गया है। किसी भी खबर की पुष्टि के लिए आप स्वयं अपने मत का उपयोग करते हुए खबर की पुष्टि करें, उसकी पुरी जिम्मेदारी आपकी होगी। इस ब्लाग पर सम्बन्धित सामग्री की किसी भी ख़बर एवं जानकारी के तथ्य में किसी भी तरह की गड़बड़ी एवं समस्या पाए जाने पर ब्लाग एडमिन /लेखक कहीं से भी दोषी अथवा जिम्मेदार नहीं होंगे, सादर धन्यवाद।