एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग
की समस्त सूचनाएं एक साथ

"BSN" प्राइमरी का मास्टर । Primary Ka Master. Blogger द्वारा संचालित.

Search Your City

इलाहाबाद : सूबे में बेसिक शिक्षा अधिकारी व उसके समकक्ष पदों पर प्रमोशन के लिए डीपीसी कल।

0 comments

TRANSFER, BASIC SHIKSHA NEWS : सूबे में बेसिक शिक्षा अधिकारी व उसके समकक्ष पदों पर प्रमोशन के लिए डीपीसी कल।

इलाहाबाद : सूबे में बेसिक शिक्षा अधिकारी व उसके समकक्ष पदों पर अफसरों की तैनाती के लिए विभागीय पदोन्नति होने जा रही है। उप्र लोकसेवा आयोग में 17 को शाम चार बजे से बैठक होगी। इसमें शासन ने प्रमुख सचिव माध्यमिक शिक्षा संध्या तिवारी व शिक्षा निदेशक माध्यमिक अवध नरेश शर्मा को नामित किया है।

अधीनस्थ राजपत्रित पुरुष व महिला शाखा के कार्मिकों की उप्र शैक्षिक सेवा समूह ‘ख’ उच्चतर के पदों पर पदोन्नति होनी है। इसके लिए आयोग में 17 जनवरी को बैठक बुलाई गई है। असल में यह पदोन्नति दिसंबर माह में ही होनी थी लेकिन, वरिष्ठता सूची का विवाद गहराने पर शासन ने डीपीसी स्थगित कर दी थी। इसके बाद शिक्षा निदेशालय से नए सिरे से गोपनीय आख्या मांगी गई। साथ ही अब तक के रिक्त पदों का प्रदेश भर से ब्योरा भी जुटाया गया। अब उसी को पूरी करने की तैयारी है। इससे प्रदेश को बेसिक शिक्षा अधिकारी व उसके समकक्ष पदों पर 300 से अधिक अफसर मिलने हैं। माना जा रहा है इसी माह यह सूची जारी होगी।

शिक्षा महकमे के अफसर इधर से उधर : उप्र शैक्षिक सामान्य शिक्षा संवर्ग समूह ‘ख’ के 11 अफसरों को इधर से उधर किया गया है। माध्यमिक शिक्षा के अपर सचिव संजय अग्रवाल ने सभी को नवीन तैनाती स्थल पर कार्यभार ग्रहण करने का आदेश दिया है। शिक्षा निदेशक बेसिक उप्र निशातगंज कार्यालय से संबद्ध जगदीश नारायण सिंह को सह जिला विद्यालय निरीक्षक गोरखपुर, इसी कार्यालय में संबद्ध सुधीर कुमार को उप सचिव माध्यमिक शिक्षा परिषद उप्र इलाहाबाद, श्रीमती शमीम खानम को उप सचिव माध्यमिक शिक्षा परिषद उप्र इलाहाबाद, संदीप चौधरी को उप सचिव माध्यमिक शिक्षा परिषद उप्र इलाहाबाद, शौकीन सिंह को उप सचिव माध्यमिक शिक्षा परिषद क्षेत्रीय कार्यालय इलाहाबाद, दीवान सिंह यादव को उप सचिव माध्यमिक शिक्षा परिषद क्षेत्रीय कार्यालय बरेली, जयकरन यादव को उप सचिव माध्यमिक शिक्षा परिषद क्षेत्रीय कार्यालय वाराणसी, बाध्य प्रतीक्षारत राजदेव सिंह को उप सचिव माध्यमिक शिक्षा परिषद क्षेत्रीय कार्यालय मेरठ, बाध्य प्रतीक्षारत प्रदीप कुमार पांडेय को सह जिला विद्यालय निरीक्षक इलाहाबाद, सुभाष बाबू प्रधानाचार्य राजकीय इंटर कालेज गोरई अलीगढ़ को सह जिला विद्यालय निरीक्षक आगरा और राकेश सिंह वरिष्ठ प्रवक्ता डायट सैदपुर गाजीपुर को सह जिला विद्यालय निरीक्षक बलिया भेजा गया है।

⬛ अधीनस्थ राजपत्रित पुरुष व महिला शाखा की होगी पदोन्नति

⬛ लोकसेवा आयोग में प्रमुख सचिव माध्यमिक व शिक्षा निदेशक भी रहेंगे

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

महत्वपूर्ण सूचना...


बेसिक शिक्षा परिषद के शासनादेश, सूचनाएँ, आदेश निर्देश तथा सभी समाचार एक साथ एक जगह...
सादर नमस्कार साथियों, सभी पाठकगण ध्यान दें इस ब्लॉग साईट पर मौजूद समस्त सामग्री Google Search, सोशल नेटवर्किंग साइट्स (व्हा्ट्सऐप, टेलीग्राम एवं फेसबुक) से भी लिया गया है। किसी भी खबर की पुष्टि के लिए आप स्वयं अपने मत का उपयोग करते हुए खबर की पुष्टि करें, उसकी पुरी जिम्मेदारी आपकी होगी। इस ब्लाग पर सम्बन्धित सामग्री की किसी भी ख़बर एवं जानकारी के तथ्य में किसी भी तरह की गड़बड़ी एवं समस्या पाए जाने पर ब्लाग एडमिन /लेखक कहीं से भी दोषी अथवा जिम्मेदार नहीं होंगे, सादर धन्यवाद।