गोरखपुर : ठंड में अध्यापक की तबीयत बिगड़ी, हुई मौत, उरुवा क्षेत्र के पूर्व मा. विद्यालय नरायणपुर में कार्यरत थे शिक्षकशिक्षक नेताओं के अनुसार ठंड लगने से हुई है मौत, जान जोखिम में डाल कर ड्यूटी कर रहे शिक्षक
जागरण संवाददाता, गोरखपुर: उरुवा ब्लाक के पूर्व माध्यमिक विद्यालय नरायणपुर में सहायक अध्यापक के पद पर कार्यरत रामप्रताप सिंह की तबीयत मंगलवार को विद्यालय जाते समय बिगड़ गई। जिला अस्पताल ले जाते समय उनकी मौत हो गई। शिक्षक नेताओं के अनुसार उनकी मौत ठंड लगने से हुई है।मूल रूप से तहसील रोड सहजनवा के निवासी रामप्रताप सिंह मंगलवार की सुबह नौ बजे विद्यालय जाने के लिए घर से निकले। पिपरौली पहुंचते-पहुंचते उन्हें असहनीय ठंड लगने लगी, जिससे वह वापस घर आ गए और परिजनों से सीने में दर्द होने की बात कही। परिजन उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए, जहां से डॉक्टरों ने जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। 108 एंबुलेंस से उन्हें लेकर परिजन गोरखपुर जा रहे थे कि रास्ते में ही मौत हो गई। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी रामसागर पति त्रिपाठी ने शिक्षक के निधन पर शोक जताया है।