एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग
की समस्त सूचनाएं एक साथ

"BSN" प्राइमरी का मास्टर । Primary Ka Master. Blogger द्वारा संचालित.

Search Your City

सीतापुर : बंदूक ले स्कूल पहुंचा शराबी, शिक्षकों से बोला, सुनाओ पहाड़ा, गाली-गलौज करते हुए किया हंगामा

0 comments

सीतापुर : बंदूक ले स्कूल पहुंचा शराबी, शिक्षकों से बोला, सुनाओ पहाड़ा, गाली-गलौज करते हुए किया हंगामा

सीतापुर : पिसावां थाना क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय बदनापुर में सोमवार को बड़ा हादसा होने से टल गया। गांव का ही एक युवक शराब के नशे में धुत होकर लाइसेंसी बंदूक लेकर स्कूल पहुंच गया और शिक्षकों से गिनती व पहाड़ा सुनाने के लिए कहा। न सुनाने पर गालियां देने लगा, जिससे विद्यालय में अफरातफरी मच गई। शिक्षकों ने साहस दिखाते हुए शराबी की बंदूक छीन ली और पुलिस को सूचना दी। इस दौरान शराबी युवक भागने में सफल हो गया। बाद में थाने में पहुंचे घरवालों ने शिक्षकों से अनुनय-विनय कर मामले में समझौता कर लिया। प्राथमिक विद्यालय बदनापुर में वार्षिक परीक्षा के अलावा सोशल आडिट चल रही थी, जिसमें प्रधान वहीद खां व पंचायत सेक्रेटरी राजेश गुप्त के अलावा अन्य लोग भी मौजूद थे। दोपहर के समय गांव का ही युवक रामशंकर शराब के नशे में लाइसेंसी बंदूक लेकर स्कूल पहुंच गया। प्रभारी प्रधानाध्यापक रोहित पटेल, सहायक अध्यापक मुकेश वर्मा व बलराम से पहाड़ा व गिनती सुनाने को कहा और गालियां देने लगा। बंदूक हाथ में देख वहां मौजूद हर किसी के पसीने छूट गए। शराबी हंगामा कर रहा था तभी शिक्षकों ने साहस दिखाते हुए उसकी बंदूक छीन ली। उसे प्रधानाध्यापक कक्ष में बंद करके इसकी सूचना यूपी 100 पुलिस को दी। हालांकि इस दौरान वह मौके से फरार हो गया। बताते हैं कि इससे पूर्व भी युवक शराब पीकर विद्यालय में हंगामा कर चुका है। एसओ ने बताया कि तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

महत्वपूर्ण सूचना...


बेसिक शिक्षा परिषद के शासनादेश, सूचनाएँ, आदेश निर्देश तथा सभी समाचार एक साथ एक जगह...
सादर नमस्कार साथियों, सभी पाठकगण ध्यान दें इस ब्लॉग साईट पर मौजूद समस्त सामग्री Google Search, सोशल नेटवर्किंग साइट्स (व्हा्ट्सऐप, टेलीग्राम एवं फेसबुक) से भी लिया गया है। किसी भी खबर की पुष्टि के लिए आप स्वयं अपने मत का उपयोग करते हुए खबर की पुष्टि करें, उसकी पुरी जिम्मेदारी आपकी होगी। इस ब्लाग पर सम्बन्धित सामग्री की किसी भी ख़बर एवं जानकारी के तथ्य में किसी भी तरह की गड़बड़ी एवं समस्या पाए जाने पर ब्लाग एडमिन /लेखक कहीं से भी दोषी अथवा जिम्मेदार नहीं होंगे, सादर धन्यवाद।