एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग
की समस्त सूचनाएं एक साथ

"BSN" प्राइमरी का मास्टर । Primary Ka Master. Blogger द्वारा संचालित.

Search Your City

कौशाम्बी : बीआरसी से रैली निकाल शिक्षा के प्रति किया जागरूक

0 comments

कौशाम्बी : बीआरसी से रैली निकाल शिक्षा के प्रति किया जागरूक

संसू, सिराथू: सर्व शिक्षा अभियान के तहत बीआरसी सिराथू व रामपुर धमावा परिषदीय विद्यालय से जागरूकता रैली निकाली गई। रैली के माध्यम से शिक्षक व बच्चों ने कस्बे के लोगों को शिक्षा के प्रति जागरूक किया।

गुरुवार को बीआरसी सिराथू से निकाली गई रैली से को सिराथू विधायक शीतला प्रसाद ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस दौरान परिषदीय विद्यालय सिराथू प्रथम के बच्चों सहित अध्यापक उपस्थित रहे। बच्चों ने नगरों का भ्रमण कर लोगों को स्कूल चलने का संदेश दिया।

रैली में बच्चे नाना प्रकार के स्लोगन लिखे तख्तियों व बैनर को लेकर लोगों को शिक्षा के प्रति जागरूक किया। इस दौरान बच्चों ने कहा कि शिक्षा ऐसी सीढ़ी है चलती जिससे पीढ़ी है, कोई न छूटे इस बार-शिक्षा है सबका अधिकार, हिन्दू मुस्लिम सिख इसाई-मिलकर सब करें पढ़ाई आदि नारे नगर की गलियों में लगाए। नगर वासियों को जानकारी दी गई।

इस दौरान संतोष कुमार, मनोज सिंह, महिमा टंडन, कंचन श्रीवास्तव, गीता सिंह, मनोरमा देवी, प्रेम किशोर शुक्ला सहित अन्य शिक्षक उपस्थित रहे।

संसू, सिराथू: सर्व शिक्षा अभियान के तहत बीआरसी सिराथू व रामपुर धमावा परिषदीय विद्यालय से जागरूकता रैली निकाली गई। रैली के माध्यम से शिक्षक व बच्चों ने कस्बे के लोगों को शिक्षा के प्रति जागरूक किया। 1 गुरुवार को बीआरसी सिराथू से निकाली गई रैली से को सिराथू विधायक शीतला प्रसाद ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस दौरान परिषदीय विद्यालय सिराथू प्रथम के बच्चों सहित अध्यापक उपस्थित रहे। बच्चों ने नगरों का भ्रमण कर लोगों को स्कूल चलने का संदेश दिया। 1रैली में बच्चे नाना प्रकार के स्लोगन लिखे तख्तियों व बैनर को लेकर लोगों को शिक्षा के प्रति जागरूक किया। इस दौरान बच्चों ने कहा कि शिक्षा ऐसी सीढ़ी है चलती जिससे पीढ़ी है, कोई न छूटे इस बार-शिक्षा है सबका अधिकार, हिन्दू मुस्लिम सिख इसाई-मिलकर सब करें पढ़ाई आदि नारे नगर की गलियों में लगाए। नगर वासियों को जानकारी दी गई। 1इस दौरान संतोष कुमार, मनोज सिंह, महिमा टंडन, कंचन श्रीवास्तव, गीता सिंह, मनोरमा देवी, प्रेम किशोर शुक्ला सहित अन्य शिक्षक उपस्थित रहे।सिराथू तहसील के रामपुर धमावां प्राथमिक स्कूल में स्कूल चलो रैली निकालने के पूर्व छात्र-छात्रएं

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

महत्वपूर्ण सूचना...


बेसिक शिक्षा परिषद के शासनादेश, सूचनाएँ, आदेश निर्देश तथा सभी समाचार एक साथ एक जगह...
सादर नमस्कार साथियों, सभी पाठकगण ध्यान दें इस ब्लॉग साईट पर मौजूद समस्त सामग्री Google Search, सोशल नेटवर्किंग साइट्स (व्हा्ट्सऐप, टेलीग्राम एवं फेसबुक) से भी लिया गया है। किसी भी खबर की पुष्टि के लिए आप स्वयं अपने मत का उपयोग करते हुए खबर की पुष्टि करें, उसकी पुरी जिम्मेदारी आपकी होगी। इस ब्लाग पर सम्बन्धित सामग्री की किसी भी ख़बर एवं जानकारी के तथ्य में किसी भी तरह की गड़बड़ी एवं समस्या पाए जाने पर ब्लाग एडमिन /लेखक कहीं से भी दोषी अथवा जिम्मेदार नहीं होंगे, सादर धन्यवाद।