एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग
की समस्त सूचनाएं एक साथ

"BSN" प्राइमरी का मास्टर । Primary Ka Master. Blogger द्वारा संचालित.

Search Your City

बहराइच : जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान के प्रशिक्षुओं ने दिमागी बुखार से बचाव के लिए जागरूकता रैली निकाली।

0 comments

बहराइच : जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान के प्रशिक्षुओं ने दिमागी बुखार से बचाव के लिए जागरूकता रैली निकाली।

संसू, पयागपुर(बहराइच) : गुरुवार को जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान के प्रशिक्षुओं ने दिमागी बुखार से बचाव के लिए जागरूकता रैली निकाली। लोगों को बचाव के उपाय बताए। जागरूकता के लिए बीमारी से बचाव के पंपलेट वितरित किए। सफाई के लिए शपथ दिलाई। 1 पूर्वांचल में दिमागी बुखार महामारी का रूप ले रहा है। पिछले कुछ वर्षों में सरकार इस रोग को खत्म करने के लिए जागरूकता अभियान चला रही है। राष्ट्रीय स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत जागरूकता कार्यक्रम स्कूलों व प्रशिक्षण संस्थानों में भी चलाए जा रहे हैं। इसी क्रम में डायट उप प्राचार्य हरिहर प्रसाद भारती के नेतृत्व में जागरूकता रैली डायट पयागपुर से तहसील परिसर, सीएचसी चौराहा, कोट बाजार होते हुए वापस तहसील परिसर पहुंची। तहसील में आयोजित गोष्ठी में एसडीएम सिद्धार्थ यादव ने कहा कि दिमागी बुखार की रोकथाम के लिए सबकी सहभागिता जरूरी है। हम जहां रहते हैं, वहां साफ-सफाई हो इसकी जानकारी गांव, मजरों के रह रहे लोगों को होनी जरूरी है। सीएचसी अधीक्षक डॉ.एनबी जायसवाल ने दिमागी बुखार रोग के फैलने, उनके होने के कारण व बचाव पर जानकारी दी। उन्होंने कहा कि साफ-सफाई से इस बीमारी से दूर रहा जा सकता है। मौजूद लोगों को स्वच्छता की शपथ दिलाई गई। प्रशिक्षुओं ने स्वच्छता व टीकाकरण के प्रति जागरूकता नारे लगाकर पंपलेट वितरित किए। इस मौके पर तहसीलदार शिवध्यान पांडेय, बीईओ संतोषी राणा, एके सिंह, बीपीएम अनुपम शुक्ला, बीसीपीएम अजय यादव, गोपाल शुक्ल समेत अन्य लोग मौजूद रहे।संसू, पयागपुर(बहराइच) : गुरुवार को जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान के प्रशिक्षुओं ने दिमागी बुखार से बचाव के लिए जागरूकता रैली निकाली। लोगों को बचाव के उपाय बताए। जागरूकता के लिए बीमारी से बचाव के पंपलेट वितरित किए। सफाई के लिए शपथ दिलाई। 1 पूर्वांचल में दिमागी बुखार महामारी का रूप ले रहा है। पिछले कुछ वर्षों में सरकार इस रोग को खत्म करने के लिए जागरूकता अभियान चला रही है। राष्ट्रीय स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत जागरूकता कार्यक्रम स्कूलों व प्रशिक्षण संस्थानों में भी चलाए जा रहे हैं। इसी क्रम में डायट उप प्राचार्य हरिहर प्रसाद भारती के नेतृत्व में जागरूकता रैली डायट पयागपुर से तहसील परिसर, सीएचसी चौराहा, कोट बाजार होते हुए वापस तहसील परिसर पहुंची। तहसील में आयोजित गोष्ठी में एसडीएम सिद्धार्थ यादव ने कहा कि दिमागी बुखार की रोकथाम के लिए सबकी सहभागिता जरूरी है। हम जहां रहते हैं, वहां साफ-सफाई हो इसकी जानकारी गांव, मजरों के रह रहे लोगों को होनी जरूरी है। सीएचसी अधीक्षक डॉ.एनबी जायसवाल ने दिमागी बुखार रोग के फैलने, उनके होने के कारण व बचाव पर जानकारी दी। उन्होंने कहा कि साफ-सफाई से इस बीमारी से दूर रहा जा सकता है। मौजूद लोगों को स्वच्छता की शपथ दिलाई गई। प्रशिक्षुओं ने स्वच्छता व टीकाकरण के प्रति जागरूकता नारे लगाकर पंपलेट वितरित किए। इस मौके पर तहसीलदार शिवध्यान पांडेय, बीईओ संतोषी राणा, एके सिंह, बीपीएम अनुपम शुक्ला, बीसीपीएम अजय यादव, गोपाल शुक्ल समेत अन्य लोग मौजूद रहे।पयागपुर में डायट प्रशिक्षुओं ने निकाली दिमागी बुखार जागरूकता रैली ’ जागरण

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

महत्वपूर्ण सूचना...


बेसिक शिक्षा परिषद के शासनादेश, सूचनाएँ, आदेश निर्देश तथा सभी समाचार एक साथ एक जगह...
सादर नमस्कार साथियों, सभी पाठकगण ध्यान दें इस ब्लॉग साईट पर मौजूद समस्त सामग्री Google Search, सोशल नेटवर्किंग साइट्स (व्हा्ट्सऐप, टेलीग्राम एवं फेसबुक) से भी लिया गया है। किसी भी खबर की पुष्टि के लिए आप स्वयं अपने मत का उपयोग करते हुए खबर की पुष्टि करें, उसकी पुरी जिम्मेदारी आपकी होगी। इस ब्लाग पर सम्बन्धित सामग्री की किसी भी ख़बर एवं जानकारी के तथ्य में किसी भी तरह की गड़बड़ी एवं समस्या पाए जाने पर ब्लाग एडमिन /लेखक कहीं से भी दोषी अथवा जिम्मेदार नहीं होंगे, सादर धन्यवाद।