महराजगंज:जिले के 72 परिषदीय विद्यालयों में अंग्रेजी माध्यम से शिक्षा देने के लिए बेसिक शिक्षा विभाग ने मंगलवार को राजकीय इंटर कालेज धनेवा में शिक्षकों की लिखित परीक्षा कराई। परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले 356 शिक्षकों में से 317 ने परीक्षा दी जबकि 39 शिक्षकों ने परीक्षा छोड़ दिया। बड़ी मात्रा में शिक्षकों के परीक्षा देने से विद्यालयों में रिक्त पदों के भर जाने की पूरी उम्मीद है। बेसिक शिक्षा विभाग को 72 विद्यालयों के अंग्रेजी माध्यम से संचालित कराने के लिए प्रधानाध्यापक पद पर 72 व शिक्षक पद पर 288 शिक्षकों की आवश्यकता है, जिसके सापेक्ष पहले चरण में 119 शिक्षकों की तैनाती हो गई तथा 241 पद रिक्त हैं। दूसरे चरण के आवेदन की तिथि समाप्त होने पर विभाग के पास कुल 356 आवेदन प्राप्त हुए, जिसके तहत शिक्षकों की मंगलवार को धनेवा स्थित राजकीय कन्या इंटर कालेज में लिखित परीक्षा कराई गई। परीक्षा में कुल 317 शिक्षक मौजूद रहे, जबकि 39 शिक्षक अनुपस्थित पाए गए। परीक्षा के दौरान कालेज पहुंचे उप प्राचार्य मसऊद अख्तर अंसारी ने परीक्षा की शुचिता का जायजा लिया। इस दौरान जीजीआईसी की प्रधानाचार्य दमयंती यादव, जिला समन्वयक एमडीएम शैलेंद्र वर्मा,खंड शिक्षा अधिकारी धर्मेंद्र पाल, हेमवंत कुमार, संतोष शुक्ला, तारकेश्वर पांडेय तथा पटल सहायक संजय कुमार, हरीप्रकाश चौधरी, कुलदीप चौधरी, राममूर्ति, संदीप चौधरी आदि मौजूद रहे।
SCHOOL : स्कूल चलो अभियान को लेकर निकली रैली, ग्राम पंचायत सोनवल में
शिक्षकों और छात्रों ने घर-घर जाकर नए नामांकन के लिए किया जागरूक
-
*SCHOOL : स्कूल चलो अभियान को लेकर निकली रैली, ग्राम पंचायत सोनवल में
शिक्षकों और छात्रों ने घर-घर जाकर नए नामांकन के लिए किया जागरूक*
*महराजगंज । लक्ष्म...