लखनऊ : अपर मुख्य सचिव बेसिक शिक्षा ने दिया निर्देश, जुलाई में बांट दीं जाएं किताबें, स्कूल बैग और यूनिफॉर्म
राब्यू, लखनऊ : अपर मुख्य सचिव बेसिक शिक्षा राज प्रताप सिंह ने परिषदीय स्कूलों में पाठ्यपुस्तकें, स्कूल बैग और यूनिफॉर्म वितरण जुलाई में पूरा करने का निर्देश दिया है। वह गुरुवार को योजना भवन में विभागीय समीक्षा बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। सचिव बेसिक शिक्षा मनीषा त्रिगटिया ने चालू शैक्षिक सत्र में शिक्षा की गुणवत्ता और शैक्षणिक स्तर में सुधार पर जोर दिया। छात्र नामांकन व आउट आफ स्कूल बच्चों का नामांकन बढ़ाने के लिए विशेष प्रयास करने के लिए कहा। राष्ट्रीय मूल्यांकन सर्वेक्षण में बेहतर प्रदर्शन के लिए कार्ययोजना बनाने का निर्देश दिया। बैठक में हाईकोर्ट में लंबित मुकदमों के त्वरित निस्तारण के लिए प्रयास करने और शिक्षा अधिकारियों के विद्यालय निरीक्षण पर भी चर्चा हुई।
SCHOOL : स्कूल चलो अभियान को लेकर निकली रैली, ग्राम पंचायत सोनवल में
शिक्षकों और छात्रों ने घर-घर जाकर नए नामांकन के लिए किया जागरूक
-
*SCHOOL : स्कूल चलो अभियान को लेकर निकली रैली, ग्राम पंचायत सोनवल में
शिक्षकों और छात्रों ने घर-घर जाकर नए नामांकन के लिए किया जागरूक*
*महराजगंज । लक्ष्म...