एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग
की समस्त सूचनाएं एक साथ

"BSN" प्राइमरी का मास्टर । Primary Ka Master. Blogger द्वारा संचालित.

Search Your City

लखनऊ : गैर मान्यता प्राप्त स्कूलों में ताला डाला गया

0 comments

लखनऊ : गैर मान्यता प्राप्त स्कूलों में ताला डाला गया

लखनऊ। स्कूल खुलते ही सोमवार को शिक्षा विभाग ने अवैध स्कूलों पर शिकंजा कस दिया। शहर से लेकर ग्रामीण इलाकों में विभाग की टीमों ने छापेमारी की। छापेमारी में 103 अवैध स्कूल संचालित मिले। वहां मौजूद विभाग व प्रशासनिक अधिकारियों ने इन सभी स्कूलों को तत्काल प्रभाव से सील कर दिया। इसकी रिपोर्ट विभाग के उच्चाधिकारियों को भी भेज दी गई है।
विभाग ने खंड शिक्षा अधिकारियों को अभियान का नोडल बनाया है। अभियान की शुरुआत फर्जी स्कूलों के शारदा सरस्वती शिशु मंदिर भौली से हुई। यहां पर कक्षा आठ तक कक्षाएं संचालित मिलीं। जबकि मान्यता सिर्फ कक्षा पांच तक थी। इस पर अमान्य कक्षाएं बंद कराई गईं और बच्चों के दाखिले यूपीएस भौली में कराने के निर्देश दिए गए। उसके बाद टीम अमान्य रूप से संचालित द न्यू रॉयल्टी स्कूल पहुंची। यहां टीम ने ताला जड़ दिया।
हर स्कूल पर नोटिस की गई चस्पा
सील किए गए सभी स्कूलों के बाहर नोटिस भी चस्पा की गई है। इसमें लिखा हुआ है ‘यह विद्यालय मान्यता विहीन है, इसमें बच्चों का प्रवेश न कराएं। अभियान के दौरान कई स्कूल ऐसे भी मिले जो कक्षा पांच की मान्यता लेकर कक्षा आठ तक की कक्षाएं संचालित कर रहे थे। उनकी अमान्य कक्षाएं बंद कराई गईं।
दोबारा स्कूल खोलने पर दर्ज होगी एफआईआर
डीआईओएस डॉ. मुकेश कुमार सिंह व बीएसए डॉ. अमरकांत सिंह ने बताया कि फर्जी स्कूलों के खिलाफ अभियान जारी रहेगा। उन्होंने बताया कि जो स्कूल सील किए जा रहे हैं, यदि भविष्य में वह दोबारा खुलते हैं, तो उनके प्रबंधन के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई जाएगी। इसमें किसी भी तरह की लापरवाही नहीं बरती जाएगी।
ब्लॉकवार बंद किए गए अमान्य स्कूलों की संख्या
कुल 103
माल - 26
सरोजनी नगर- 3
काकोरी - 21
चिनहट - 12
गोसाईगंज -17
मलिहाबाद -5
बीकेटी-13
नगर क्षेत्र - 6
बंद कराए गए कुछ स्कूलों के नाम
द न्यू रॉयल्टी स्कूल, शिवर हायर सेकेंडरी स्कूल, मां सरस्वती ज्ञान मंदिर शिवरी, एमडीएम एकेडमी, रामा मेमोरियल पब्लिक स्कूल मेहना कला, किंडर स्कूल सआदतनगर गढ़ा, शिवा कॉन्वेंट सआदतनगर गढ़ा, सरस्वती विद्या मंदिर बाहर गांव (नवादा), सरस्वती शिशु मंदिर बगहा का पुरवा, ब्राइट कैरियर-बगहा का पुरवा, सेंट टेरेसा स्कूल-इटौंजा, उमा देवी विद्यालय अस्ती, मदर सरोज कॉन्वेंट स्कूल-देवा रोड चिनहट, आरडी पब्लिक स्कूल, शिवाजी पब्लिक स्कूल, चिल्ड्रेन पब्लिक स्कूल, एसआरएस पब्लिक स्कूल, मां शारदे विद्या मंदिर, जय माता दी पब्लिक स्कूल, आरएस पब्लिक स्कूल, डिवाइन पब्लिक स्कूल, मदर टेरेसा पब्लिक स्कूल, कात्यायनी शक्तिपीठ विद्यालय, मां गायत्री पब्लिक स्कूल आदि शामिल हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

महत्वपूर्ण सूचना...


बेसिक शिक्षा परिषद के शासनादेश, सूचनाएँ, आदेश निर्देश तथा सभी समाचार एक साथ एक जगह...
सादर नमस्कार साथियों, सभी पाठकगण ध्यान दें इस ब्लॉग साईट पर मौजूद समस्त सामग्री Google Search, सोशल नेटवर्किंग साइट्स (व्हा्ट्सऐप, टेलीग्राम एवं फेसबुक) से भी लिया गया है। किसी भी खबर की पुष्टि के लिए आप स्वयं अपने मत का उपयोग करते हुए खबर की पुष्टि करें, उसकी पुरी जिम्मेदारी आपकी होगी। इस ब्लाग पर सम्बन्धित सामग्री की किसी भी ख़बर एवं जानकारी के तथ्य में किसी भी तरह की गड़बड़ी एवं समस्या पाए जाने पर ब्लाग एडमिन /लेखक कहीं से भी दोषी अथवा जिम्मेदार नहीं होंगे, सादर धन्यवाद।