एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग
की समस्त सूचनाएं एक साथ

"BSN" प्राइमरी का मास्टर । Primary Ka Master. Blogger द्वारा संचालित.

Search Your City

भदोही : यूनिफार्म बांटकर दिया शिक्षा का संदेश

0 comments

यूनिफार्म बांटकर दिया शिक्षा का संदेश


जागरण संवाददाता, भदोही : परिषदीय प्राथमिक व पूर्व माध्यमिक विद्यालयों में बुधवार को बच्चों में यूनिफ...

जागरण संवाददाता, भदोही : परिषदीय प्राथमिक व पूर्व माध्यमिक विद्यालयों में बुधवार को बच्चों में यूनिफार्म का वितरण किया गया। नोडल अधिकारी की निगरानी में संपन्न कार्यक्रमों में पहुंचे अतिथियों ने बच्चों को बेहतर शिक्षा देने पर जोर दिया। कहा कि शिक्षा से ही बच्चों का सर्वांगीण विकास संभव हो सकता है।

प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालय सर्रोई में आयोजित कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सांसद वीरेंद्र ¨सह के प्रतिनिधि शैलेंद्र दुबे व विशिष्ट अतिथि ब्लाक प्रमुख भदोही प्रशांत ¨सह उर्फ ¨चटू ¨सह ने यूनिफार्म वितरित किया। मुख्य अतिथि ने कहा कि सरकार द्वारा गरीबों के लिए विभिन्न योजनाएं संचालित कर रही हैं। सरकारी स्कूल में पढ़ने वाले समस्त बच्चों को पुस्तक, भोजन, जूता-मोजा, बैग, स्वेटर के साथ साथ नि:शुल्क यूनिफार्म उपलब्ध कराया जा रहा है। ऐसे में शिक्षकों व अभिभावकों का दायित्व है कि बच्चों को शिक्षा दें। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अमित कुमार ¨सह ने कहा कि विभाग प्रत्येक विद्यालय में गुणवत्तायुक्त शिक्षा दिलाने के लिए कृत संकल्पित हैं। इस मौके पर बीएल पाल, अशोक पाठक, सुरेश दुबे, अपना दल के जिलाध्यक्ष डीएम ¨सह, संकुल प्रभारी शोभनाथ, ग्राम प्रधान उर्मिला देवी, मीना, अनीता, मंजुलता आदि थीं। प्राथमिक विद्यालय मिसिरपुर में 123 के सापेक्ष 111 एवं उच्च प्राथमिक विद्यालय में मिसिरपुर में 85 के सापेक्ष 76 बच्चों को यूनिफार्म वितरण सांसद प्रतिनिधि द्वारा किया गया। इस अवसर पर ग्राम प्रधान योगेश ¨सह, संकुल प्रभारी शिवाकांत यादव, राजबली, अवधेश, महेंद्र यादव, संतोष कुमार आदि रहे। पूर्व माध्यमिक विद्यालय भदोही में पालिकाध्यक्ष अशोक जायसवाल व नोडल अधिकारी प्रभारी सीडीपीओ सुशीला देवी द्वारा उपस्थित 80 बच्चों को दो-दो सेट नि:शुल्क ड्रेस दिया गया। पालिकाध्यक्ष ने कहा कि सरकार विद्यालयों में बच्चों को गुणवत्ता युक्त शिक्षा को लेकर गंभीर है। इसके लिए विभिन्न योजनाएं चलाई जा रही हैं। इस मौके पर भाजपा नगर अध्यक्ष ¨प्रस गुप्ता, प्राथमिक शिक्षामित्र संघ के जिलाध्यक्ष शाहनवाज खान, प्रधानाध्यापक विनोद ¨सह, नाजनीन बानो, सभासद जितेंद्र यादव आदि थे। प्राथमिक विद्यालय चकसैफ में पंजीकृत 69 बच्चों में से 60 बच्चों को ड्रेस नोडल अधिकारी सुशीला देवी, वार्ड सभासद राधा देवी, प्रबंध समिति अध्यक्ष शहाना बेगम ने ड्रेस वितरित किया। इस मौके पर अध्यापक शाहनवाज खान, वंदना मौर्या, दुर्गावती देवी आदि थीं। प्राथमिक विद्यालय कटरा में 82 बच्चों को, ठकुरा में 50 बच्चों को, बाजार सलावत खां में 105 बच्चों को, मर्यादपट्टी में 76 बच्चों को कुशियरा में 154 तथा प्राथमिक विद्यालय घमहापुर में 183 बच्चों को, अयोध्यापुरी में 148 बच्चों को दो-दो ड्रेस नोडल अधिकारी, सभासद और प्रबंध समिति अध्यक्ष की मौजूदगी में दिया गया। मिसिरपुर स्थित पूर्व व प्राथमिक विद्यालय में में एबीएसए जंगीलाल मौर्या की उपस्थिति में सभी बच्चों को ड्रेस वितरित किया गया। उधर प्राथमिक विद्यालय फत्तूपुर में 196 बच्चों को दो-दो सेट यूनिफार्म ब्लाक प्रमुख प्रशांत ¨सह चिट्टू के हाथों वितरित कराया गया। ग्राम प्रधान संजू देवी, रुचि देवी, प्रधानाध्यापक धीरज ¨सह आदि थे।

गोपीगंज प्रतिनिधि के अनुसार विकास खंड औराई के पूर्व माध्यमिक विद्यालय कोईलरा में मुख्य अतिथि विधायक दीनानाथ भास्कर व जिला बेसिक शिक्षाधिकारी  अमित कुमार ¨सह द्वारा बच्चों को नि:शुल्क यूनिफार्म वितरित किया गया।  इस दौरान बाल संसद का चुनाव कराकर शपथ ग्रहण कराया गया। मुख्य अतिथि श्री भास्कर ने शिक्षा का महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि शिक्षा से ही बच्चों का विकास हो सकता है। बच्चों को मन लगाकर  पढ़ाई करने तथा देश समाज के साथ गांव का नाम रोशन करने का संदेश दिया। इस मौके पर खण्ड  शिक्षाधिकारी नीरज श्रीवास्तव, लालजी, ग्राम प्रधान मुकेश कुमार, जटाशंकर ज्योति कुमारी, फूलकुमारी विनोद कुमार आदि थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

महत्वपूर्ण सूचना...


बेसिक शिक्षा परिषद के शासनादेश, सूचनाएँ, आदेश निर्देश तथा सभी समाचार एक साथ एक जगह...
सादर नमस्कार साथियों, सभी पाठकगण ध्यान दें इस ब्लॉग साईट पर मौजूद समस्त सामग्री Google Search, सोशल नेटवर्किंग साइट्स (व्हा्ट्सऐप, टेलीग्राम एवं फेसबुक) से भी लिया गया है। किसी भी खबर की पुष्टि के लिए आप स्वयं अपने मत का उपयोग करते हुए खबर की पुष्टि करें, उसकी पुरी जिम्मेदारी आपकी होगी। इस ब्लाग पर सम्बन्धित सामग्री की किसी भी ख़बर एवं जानकारी के तथ्य में किसी भी तरह की गड़बड़ी एवं समस्या पाए जाने पर ब्लाग एडमिन /लेखक कहीं से भी दोषी अथवा जिम्मेदार नहीं होंगे, सादर धन्यवाद।