एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग
की समस्त सूचनाएं एक साथ

"BSN" प्राइमरी का मास्टर । Primary Ka Master. Blogger द्वारा संचालित.

Search Your City

इटावा : सरकारी स्कूल का हर बच्चा हो रहा स्मार्ट

0 comments

सरकारी स्कूल का हर बच्चा हो रहा 'स्मार्ट'


हेम कुमार शर्मा, इटावा यह सिर्फ खबर नहीं है.. यह पैगाम है उनके लिए, जिनके पास मौका ह...

हेम कुमार शर्मा, इटावा

यह सिर्फ खबर नहीं है.. यह पैगाम है उनके लिए, जिनके पास मौका है और इच्छाशक्ति से वह बदहाल सरकारी स्कूल का स्वरूप बदल सकते हैं। बस एक बेहतर सोच और ठोस योजना पर जुनून के साथ काम करने से बच्चे आत्मविश्वास के पंख से चुनौतियों के आसमान में उड़ान भर सकते हैं। जी हां.. हम बात कर रहे हैं बसरेहर विकास खंड के ग्राम पंचायत अमृतपुर-कृपालपुर की। यहां के युवा प्रधान वेदपाल ने गांव के बच्चों को स्मार्ट बनाने का संकल्प लिया और निकल पड़े मोर्चे पर। इच्छाशक्ति थी और जुनून भी। परिणाम यह रहा कि अब गांव के प्राइमरी व जूनियर हाईस्कूल का कायाकल्प हो गया। कक्षा एक से पांच तक की शिक्षा अब स्मार्ट क्लासेज (इंग्लिश मीडियम) के माध्यम से दी जा रही है।

बीएससी गणित से पढ़ने वाले वेदपाल को ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान का दायित्व सौंपा तो उम्मीदों पर खरा उतरने की सोच ने उन्हें चैन से सोने नहीं दिया। उन्होंने बदलाव का आवरण सरकारी स्कूल पर चढ़ाया तो बच्चों की किस्मत चमक उठी। एक ही परिसर में स्थित प्राइमरी व जूनियर हाईस्कूल के साथ आंगनबाड़ी केंद्र का भी कायाकल्प करा दिया। सुंदर चित्रकारी, आदर्श स्लोगन, मजबूत फर्नीचर और खेल मैदान सही होने पर सरकारी स्कूल कान्वेंट जैसा दिखने लगा।

-------------------

आसपास के बच्चे भी आने लगे इस

प्राइमरी स्कूल में बच्चों की संख्या 50 की जगह 240 हो गई। इनमें दुगावली व नगला बाबा समेत आसपास के गांवों के बच्चे शामिल हैं। वहीं, जूनियर हाईस्कूल में 50 से बढ़कर छात्रों की संख्या 150 हो गई है। स्कूल में हर माह के दो शनिवार अभिभावकों और शिक्षकों की बैठक में सुझाव लिए जाते हैं।

--------------

प्रदेश का मॉडल स्कूल बनाने का लक्ष्य

प्रधान वेदपाल के पिता गोपाल ¨सह ने प्रधान रहते हुए अपने कार्यकाल में काफी विकास कराया। अब वेदपाल ने प्रधान बनने पर गांव के स्कूल को प्रदेश का मॉडल स्कूल बनाने का लक्ष्य निर्धारित किया है। जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे. ने भी स्मार्ट क्लासेज के लिए तीन शिक्षकों को तैनात किया। ग्राम पंचायत मद में मिलने वाले धन का भी उपयोग स्कूल के विकास में किया जा रहा है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

महत्वपूर्ण सूचना...


बेसिक शिक्षा परिषद के शासनादेश, सूचनाएँ, आदेश निर्देश तथा सभी समाचार एक साथ एक जगह...
सादर नमस्कार साथियों, सभी पाठकगण ध्यान दें इस ब्लॉग साईट पर मौजूद समस्त सामग्री Google Search, सोशल नेटवर्किंग साइट्स (व्हा्ट्सऐप, टेलीग्राम एवं फेसबुक) से भी लिया गया है। किसी भी खबर की पुष्टि के लिए आप स्वयं अपने मत का उपयोग करते हुए खबर की पुष्टि करें, उसकी पुरी जिम्मेदारी आपकी होगी। इस ब्लाग पर सम्बन्धित सामग्री की किसी भी ख़बर एवं जानकारी के तथ्य में किसी भी तरह की गड़बड़ी एवं समस्या पाए जाने पर ब्लाग एडमिन /लेखक कहीं से भी दोषी अथवा जिम्मेदार नहीं होंगे, सादर धन्यवाद।