एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग
की समस्त सूचनाएं एक साथ

"BSN" प्राइमरी का मास्टर । Primary Ka Master. Blogger द्वारा संचालित.

Search Your City

हापुड़ : मतदान बूथो पर मौजूद रहे बीएलओ, मतदाता भी पहुंचे

0 comments

हापुड़ : मतदान बूथो पर मौजूद रहे बीएलओ, मतदाता भी पहुंचे

हिन्दुस्तान टीम,हापुड़ । जनपद में मतदाता विशेष अभियान के तहत सभी बूथो पर बीएलओ मौजूद रहें। बीएलओ ने मतदाता सूची का पुनरीक्षण कार्य किया। इसमें नए मतदाताओं को शामिल करने के लिए फार्म भरवाएं गए। वहीं पुराने मतदाताओं को भी सूची पढ़कर सुनाई गई। अपर जिलाधिकारी और सेक्टर प्रभारियों ने मतदान बूथो का निरीक्षण किया। बीएलओ ने बताया कि स्कूलों में बने बूथो पर कई जगह कुर्सी तक नहीं मिल सकी।अपर जिलाधिकारी जयनाथ यादव ने कहा कि बीएलओ को विशेष अभियान के तहत 1 सितंबर से 31 अक्टूबर तक मतदाता सूची का पुनरीक्षण और मतदाताओं का सर्वेक्षण करेंगे, जिसमें छूटे हुए ऐसे मतदाता जो 18 वर्ष पूरा कर लिये है, उनका नाम बढ़ाने के लिए फार्म6 भरा जाएगा। मतदाता सूची में अंकित मृतक, डबल व मतदाताओं का नाम फार्म 7 के माध्यम से विलोपित किया जाएगा। वहीं ऐसे मतदाता जिनकी उम्र 80 वर्ष से अधिक है, उनका भौतिक सत्यापन सावधानीपूर्वककरने के निर्देश दिए।उन्होंने निरीक्षण के दौरान कहा कि मतदाता सूची में अंकित ऐसे मकान नंबर जिसमें मतदाताओं की संख्या दस से अधिक व महिलाओं की संख्या पुरुष से दोगुनी हो, उसका भी अंकन बीएलओ रजस्टिर में कर लिया जाए। सूची में यदि मतदाता का फोटो नहीं है या पहचान में नहीं आ रहा है तो सर्वेक्षण में उनको बता दिया जाय और सही फोटो के लिए फार्म 8 भरने के निर्देश दिए। सर्वेक्षण के दौरान छूटे हुए दिव्यांग मतदाताओंनि कर उनका फार्म-छह भरा लिया जाय।कई बूथों पर कुर्सी नहीं मिलने से नाराज बीएलओकमला देवी अग्रवाल पब्लिक स्कूल में बीएलओ समय से पहुंचे लेकिन स्कूल प्रबंधन की ओर से बीएलओ को कुर्सी तक उपलब्ध नहीं कराई गई। ऐसे में बीएलओ ने पास में खड़े ई-रिक्शा में बैठकर मतदाता सूची का कार्य पूरा किया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

महत्वपूर्ण सूचना...


बेसिक शिक्षा परिषद के शासनादेश, सूचनाएँ, आदेश निर्देश तथा सभी समाचार एक साथ एक जगह...
सादर नमस्कार साथियों, सभी पाठकगण ध्यान दें इस ब्लॉग साईट पर मौजूद समस्त सामग्री Google Search, सोशल नेटवर्किंग साइट्स (व्हा्ट्सऐप, टेलीग्राम एवं फेसबुक) से भी लिया गया है। किसी भी खबर की पुष्टि के लिए आप स्वयं अपने मत का उपयोग करते हुए खबर की पुष्टि करें, उसकी पुरी जिम्मेदारी आपकी होगी। इस ब्लाग पर सम्बन्धित सामग्री की किसी भी ख़बर एवं जानकारी के तथ्य में किसी भी तरह की गड़बड़ी एवं समस्या पाए जाने पर ब्लाग एडमिन /लेखक कहीं से भी दोषी अथवा जिम्मेदार नहीं होंगे, सादर धन्यवाद।