एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग
की समस्त सूचनाएं एक साथ

"BSN" प्राइमरी का मास्टर । Primary Ka Master. Blogger द्वारा संचालित.

Search Your City

उत्तराखण्ड : फर्जी शिक्षा बोर्ड मामले में दस ठिकानों पर सीबीआइ का छापा

0 comments

उत्तराखण्ड : फर्जी शिक्षा बोर्ड मामले में दस ठिकानों पर सीबीआइ का छापा

देहरादून । सीबीआइ ने मध्य भारत माध्यमिक शिक्षा बोर्ड और जीवाक राष्ट्रीय विद्यापीठ के 10 ठिकानों पर ताबड़तोड़ छापे मारे। इस दौरान आठ टीमों में शामिल 25 से ज्यादा अधिकारियों ने दस्तावेज कब्जे में लिए हैं। सीबीआइ को फर्जी बोर्ड से 114 स्कूलों को मान्यता दिए जाने के प्रमाण मिले हैं। 1सीबीआइ को पिछले माह लखनऊ व गाजियाबाद में फर्जी शिक्षा बोर्ड पर दर्ज हुए दो मुकदमे ट्रांसफर हुए थे। बुधवार को सीबीआइ की टीमें सर्च वारंट लेकर गाजियाबाद, कासगंज, संभल (यूपी), ग्वालियर पहुंचीं। यहां टीमों ने सुबह करीब छह बजे से छापेमारी शुरू की। इस दौरान सीबीआइ ने जाली मार्कशीट, प्रमाणपत्र, मुहरें, रजिस्टर समेत विभिन्न दस्तावेज कब्जे में लिए। सीबीआइ को फर्जी शिक्षा बोर्ड के निदेशक महेश चंद्रवंशी के दफ्तर और घर से फर्जीवाड़े के अहम सुबूत मिले हैं।1सीबीआइ के प्रभारी एसपी अखिल कौशिक ने बताया कि सर्च वारंट के साथ यह कार्रवाई की गई। महत्वपूर्ण सबूत मिले हैं। इनका अध्ययन किया जाएगा। इस मामले में डेढ़ सौ से ज्यादा स्कूलों को मान्यता दिए जाने की बात सामने आई है। जांच में पता चला है कि बोर्ड का गठन 2010 में किया गया और बोर्ड को किसी भी राज्य में मान्यता नहीं है। इतना ही नहींबोर्ड द्वारा अभ्यर्थियों को 1998 और लेकर उसके बाद के वषों की तारीख की मार्कशीटें व प्रमाणपत्र भी जारी किए गए।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

महत्वपूर्ण सूचना...


बेसिक शिक्षा परिषद के शासनादेश, सूचनाएँ, आदेश निर्देश तथा सभी समाचार एक साथ एक जगह...
सादर नमस्कार साथियों, सभी पाठकगण ध्यान दें इस ब्लॉग साईट पर मौजूद समस्त सामग्री Google Search, सोशल नेटवर्किंग साइट्स (व्हा्ट्सऐप, टेलीग्राम एवं फेसबुक) से भी लिया गया है। किसी भी खबर की पुष्टि के लिए आप स्वयं अपने मत का उपयोग करते हुए खबर की पुष्टि करें, उसकी पुरी जिम्मेदारी आपकी होगी। इस ब्लाग पर सम्बन्धित सामग्री की किसी भी ख़बर एवं जानकारी के तथ्य में किसी भी तरह की गड़बड़ी एवं समस्या पाए जाने पर ब्लाग एडमिन /लेखक कहीं से भी दोषी अथवा जिम्मेदार नहीं होंगे, सादर धन्यवाद।