सिद्धार्थनगर : पेंशन बहाली को लेकर निकाला कैंडिल मार्च
जागरण संवाददाता, सिद्धार्थनगर : पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर मंगलवार को संयुक्त संघर्ष संचालन समिति के बैनर तले सदस्यों ने कैंडिल मार्च निकाला।
गांधी जयंती पर आयोजित कार्यक्रम के बाद सदस्यों ने नौगढ़ तहसील परिसर से निकला मार्च सिद्धार्थ तिराहे पर जाकर समाप्त हुआ। इस दौरान मौजूद सदस्यों ने राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन डीएम को सौंपा।
इसके पूर्व मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए अष्टभुजा पाण्डेय ने कहा कि सरकार ने अप्रैल 2004के बाद नियुक्त कर्मचारियों की पुरानी पेंशन समाप्त कर दी गई। इसकी बहाली को लेकर लंबे समय से आंदोलन किया जा रहा है। इसके बावजूद सरकार मांगों को पूरा करने से कतरा रही है।
देवेंद्र यादव ने कहा कि नई पेंशन योजना लागू की गई है जो कर्मचारी एवं शिक्षकों के साथ धोखा है। इस दौरान अमित कुमार मिश्र, अतुल मिश्र, जनार्दन यादव, रमेश चंद्र शुक्ला, गौरी शंकर आदि लोग मौजूद रहे।