लखनऊ : रसोइयों ने मांगा पांच हजार मानदेय
लखनऊ। हिन्दुस्तान संवादस्कूलों में मध्यान्ह भोजन योजना के तहत बच्चे की अनिवार्यता और मानदेय बढ़ाये जाने को लेकर बुधवार को रसोइयों ने धरना दिया। आलमबाग के इको गार्डेन में धरना पर बैठी रसोइयों ने कहा कि इतने कम मानदेय में परिवार का गुजारा नही हो रहा है। लिहाजा सरकार उन्हें पांच हजार रुपए मानदेय दे। रसोइयां कल्याणकारी समिति के अध्यक्ष दयाशंकर यादव ने कहा कि बढ़ती महंगाई में परिवार का पालन पोषण नही हो पा रहा है। उन्होंने एक हजार मानदेय से बढ़ाकर पांच हजार कर दिया जाय। उन्होंने चेतावनी दी सरकार नही चेती तो रसोइयां भूख हड़ताल पर बैठेगी। धरने में विमला देवी,केसरिया देवी,श्यामा देवी,पुष्पा देवी, तारा देवी,सुमन,उमादेवी समेत प्रदेश भर से रसोइयां शामिल रही।
बेरोजगार युवाओं ने मांगा रोजगार
लखनऊ। हिन्दुस्तान संवाद अखिल भारतीय इंसान सेवा समिति के नेतृत्व में इकोगार्डन आलमबाग में बुधवार को धरना दे रहे युवाओं ने रोजगार मांगा। संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष डीपी इंसान ने कहा कि समाज में युवाओं को रोजगार, रोटी कपड़ा- मकान एवं शिक्षा पर एक नीति बनायी जाए। ताकि गरीब परिवारों के युवाओं को रोजगार मिल सके। बुजुर्गों को पेंशन योजना और किसानों का कर्ज माफ आदि का लाभ दिया जाए।