एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग
की समस्त सूचनाएं एक साथ

"BSN" प्राइमरी का मास्टर । Primary Ka Master. Blogger द्वारा संचालित.

Search Your City

प्रयागराज : यूपी बोर्ड की परीक्षा के लिए बने 8135 केंद्र, केंद्र का मानक तय

0 comments

प्रयागराज : यूपी बोर्ड की परीक्षा के लिए बने 8135 केंद्र, केंद्र का मानक तय

प्रयागराज : माध्यमिक शिक्षा परिषद उप्र यानी यूपी बोर्ड की ओर से होने वाली हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षाओं के लिए प्रदेश के सभी जिलों में केंद्र निर्धारित कर उस पर आपत्ति मांगी गई है। फिलहाल 8135 केंद्रों का निर्धारण हो चुका है, जो 2017-18 की तुलना में कम हैं। इसमें किसी केंद्र की ओर से आपत्ति मिलने पर जिला स्तरीय समिति उसका निस्तारण करेगी, जिसकी संस्तुति मिलने के बाद यूपी बोर्ड 30 नवंबर तक केंद्रों को फाइनल सूची जारी करेगा। यूपी बोर्ड की ओर से हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षा के लिए केंद्र निर्धारण के मानक पहले ही तय हो चुके हैं। जिसमें कम से कम 300 और अधिकतम 1200 परीक्षार्थियों की क्षमता वाले स्कूलों को ही केंद्र बनाए जाने का लक्ष्य रखा गया। इन्हीं मानकों के आधार पर प्रदेश में इस बार परीक्षा के लिए 8135 केंद्र निर्धारित किए गए हैं, जबकि 2017-18 में 8549 केंद्र बनाए गए थे। इन केंद्रों की सूची जिलेवार भेज दी गई है। यूपी बोर्ड की सचिव नीना श्रीवास्तव का कहना है कि केंद्रों में किसी प्रकार की समस्या के निस्तारण के लिए जिला स्तरीय समिति बनाई है। प्रधानाचार्य या प्रबंधक को समस्या है कि उनके यहां पढ़ने वाले विद्यार्थियों का केंद्र काफी दूर दिया गया या कुछ और आपत्ति है तो उसे जिला स्तरीय समिति के समक्ष प्रत्यावेदन देना होगा। जिला स्तरीय समिति उसका निस्तारण करके अपनी संस्तुति बोर्ड मुख्यालय भेजेगी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

महत्वपूर्ण सूचना...


बेसिक शिक्षा परिषद के शासनादेश, सूचनाएँ, आदेश निर्देश तथा सभी समाचार एक साथ एक जगह...
सादर नमस्कार साथियों, सभी पाठकगण ध्यान दें इस ब्लॉग साईट पर मौजूद समस्त सामग्री Google Search, सोशल नेटवर्किंग साइट्स (व्हा्ट्सऐप, टेलीग्राम एवं फेसबुक) से भी लिया गया है। किसी भी खबर की पुष्टि के लिए आप स्वयं अपने मत का उपयोग करते हुए खबर की पुष्टि करें, उसकी पुरी जिम्मेदारी आपकी होगी। इस ब्लाग पर सम्बन्धित सामग्री की किसी भी ख़बर एवं जानकारी के तथ्य में किसी भी तरह की गड़बड़ी एवं समस्या पाए जाने पर ब्लाग एडमिन /लेखक कहीं से भी दोषी अथवा जिम्मेदार नहीं होंगे, सादर धन्यवाद।